देशबड़ी खबर

चलती सड़क स्कूटी पर पेड़ की मोटी टहनी टूटकर गिरी, धड़ाम से गिरे युवक

जोधपुर। जोधपुर में बारिश और तेज हवा के बीच स्टेडियम स्थित पेट्रोल पंप के पास एक पेड़ टूटकर स्कूटी सवार तीन युवकों पर गिर गया। पेड़ के नीचे दबने और सड़क पर गिरने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने पेड़ हटाकर तीनों युवकों को बाहर निकाला और फिर अस्पताल भेजा। ये पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई। जोधपुर में तीन स्कूटी सवारों में पेड़ की मोटी टहनी टूटकर गिर गई। अचानक हुए इस हादसे से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(fallen youth)

ये घटना शहर की सबसे व्यस्त सोजती गेट से पावटा की तरफ जाने वाली रोड का है। एक स्कूटी पर सवार तीन युवक सड़क पर चले आ रहे थे। जब वह स्टेडियम के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो अचानक पेड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर तीनों युवकों पर आकर गिर गया। जिससे तीनों युवक स्कूटी समेत वहीं गिर गए और पेड़ की मोटी टेहनी के नीचे दब गए। राहगीरों ने तीनों युवकों को बाहर निकाला। इस दौरान वह बेहोश हो गए थे और उन्हें चोटें भी आईं थी। जिसके बाद लोगों ने उन्हें अलग-अलग वाहनों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

मौसम विभाग ने 31 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। जिसमें बताया गया कि तेज रफ्तार के साथ 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। पुलिस- प्रशासन भी लोगों को सचेत रहने और सावधानी बरतने के मैसेज जारी कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने भी कच्ची इमारतों, कमजोर स्ट्रक्चर, पेड़ के नीचे खड़े होने, उड़ती चीजों से सावधान रहने की हिदायत दी है। लेकिन सड़क पर चलती बाइक पर सवार युवाओं पर अचानक पेड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर आग गिरेगा, यह किसने सोचा था। इसलिए इसे प्राकृतिक दुर्घटना का परिणाम ही माना जा रहा है। (fallen youth)

OM SAI PROPERTIES & REAL ESTATE DEAL ALL TYPES OF PLOT HOME & BUNGLOWS

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button