दो कार के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 4 लोग जिंदा जले, इलाज जारी
राजस्थान के झालावाड़ जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के सुवांस गांव के पास झालावाड़-इंदौर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा दो कारों में जोरदार भिड़ंत की वजह से हुआ.
READ ALSO – प्रेम-प्रसंग के संदेह में पिता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी को गला घोटकर उतारा मौत के घाट,आरोपी पिता गिरफ्तार
इस दुर्घटना में दोनों कारों में आग लग गई. हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए जबकि तीन गंभीर घायल हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल झालावाड़ जल रहा है. जलने वाली एक कार में मध्यप्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. हालांकि देर रात तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के रायपुर के माथनियां गांव निवासी लोकेंद्र सिंह व उसकी बहन आकांक्षा कार से गांव लौट रहे थे. उसी दौरान मध्यप्रदेश के सोयत की ओर से सामने से आ रही दूसरी कार से उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में गाड़ियों की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों में आग लग गई. एक कार में आगर-मालवा जिले के डोंगरगांव निवासी 3 लोग, 1 राजगढ़ और 1 झालावाड़ जिले के सवार थे, जिनमें से डोंगरगांव निवासी एक व्यक्ति को पुलिस और मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन 4 लोग जिंदा जल गए.
READ ALSO – बड़ी खबर – नाबालिग बालिका को घर का काम कराने के बहाने महिला लेकर आई रायपुर, फिर करवाया देह व्यापार का कार्य, मौका देख 15 हजार में किशोरी को बेचा
13 सेकेंड में हिल जाएगा दिमाग! एक-एक कर जमीन में धंसे कई लोग
वहीं दूसरी कार में लोकेंद्र और आकांक्षा को भी ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया. तीनों घायलों को झालावाड़ के जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. वहीं चारों मृतकों के शवों को रायपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. मामले की जानकारी लगने पर झालावाड़ जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.