छत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

साइबर क्राइम की टीम के साथ SP ने ली मीटिंग…

बेमेतरा: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की उपस्थिति में थाना, चौकी के पुलिस विवेचना अधिकारियो, कर्मचारियों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हाल में सायबर संबंधित अपराध अन्वेषण के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सायबर अपराध से निपटने के लिये पुलिस को और अधिक सतर्क होना होगा। विवेचको को सायबर अपराधों एवं अन्य अपराध अन्वेषण के संबंध में कानूनी जानकारी दी गई कि विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर परीस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्र करने एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुये कार्यवाही करने, सायबर अपराधो की संपूर्ण विवेचना प्रक्रिया के दौरान त्रुटि रहित विवेचना करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।

साथ ही पुलिस विवेचना अधिकारियो को विवेचना के दौरान सतर्कता बरतने एवं न्याय के उद्देश्य को समय पर पुर्ण कराने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने उपस्थित सभी अधिकारियों व जवानों को आमजन, महिला आगंतुक , रिपोर्टकर्ता की रिपोर्ट को गंभीरतापूर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करे जिससे लगे कि पुलिस आमजन के लिए सहयोगी है।

इस दौरान एसडीओपी मनोज तिर्की, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सायबर सेल प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह सहित समस्त थाना ,चौकी के विवेचक, प्रधान आरक्षक, आरक्षकगण उपस्थित रहे। कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति में कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरिक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा की गई। जिसमें पिछली (36वीं) जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति बैठक की कार्यवाही बिन्दुओं पर चर्चा, जिले में कार्यरत बैंकों की सितंबर एवं दिसंबर 2023 तिमाही की समीक्षा एवं बैंकों का ऋण जमा अनुपात शासकीय योजनाओं की सितंबर एवं दिसंबर 2023 तिमाही की प्रगति की समीक्षा की गई।

इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत बैंक लिकेज की समीक्षा, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र बेमेतरा ,खादी ग्रामोद्योग की प्रगति पर समीक्षा और वार्षिक साख योजना 2024-25 के अनुमोदन एवं कृषि अवसंरचना निजी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के त्वरित स्वीकृति एवं वितरण पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी बैंक शाखाओं के अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के अंत में कलेक्टर ने बैंक द्वारा प्रकाशित संभाव्यता युक्त साख योजना का विमोचन किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डा.अनिल वजपेयी, रिजर्व बैंक के अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, नाबार्ड विभिन्न संबंधित विभागों के जिला अधिकारी सहित जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button