
बिलासपुर: गर्भवती पत्नी के साथ रोजगार गारंटी योजना में काम करने के बाद लौट रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार स्कार्पियो के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक और उनकी पत्नी करीब पांच फीट उछलकर सड़क से दूर जाकर गिरी। हादसे में बाइक चला रहा युवक और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इधर घटना का एक सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।

रतनपुर क्षेत्र के लखराम में रहने वाले उमाशंकर पटेल रोजी-मजदूरी करते हैं। चार दिन पहले वे अपनी गर्भवती पत्नी बरखा बाई पटेल के साथ रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे काम पर गए थे। काम के बाद वे अपनी बाइक पर घर आ रहे थे। वे अपने गांव के बाहर तालाब के पास पहुंचे ही थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार स्कार्पियो के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर से उमाशंकर की बाइक सड़क से दूर जाकर गिरी। इधर टक्कर से युवक और उसकी पत्नी भी करीब पांच फीट उछकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में पति-पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने घायल के स्वजन को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें दुर्घटनाकारित वाहन की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है। घायल के बड़े भाई ने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
हादसे के बाद स्कार्पियो का चालक वाहन को तेज गति से चलाते हुए परसदा गांव की ओर भाग निकला। आगे जाकर पकड़े जाने के डर से उसने वाहन सड़क से उतारकर परसदा में ही छुपा दिया था। इधर गांव के लोगों ने हादसे के बाद घायल को अस्पताल भेजा। इस बीच गांव के लोगों को पता चला कि दुर्घटनाकारित वाहन परसदा में खड़ा है। इस पर गांव के लोगों ने वाहन की तलाश की। पता चला है कि स्कार्पियो रतनपुर के किसी व्यक्ति की है।