क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

थाना मैनपुर द्वारा 01 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार…

गरियाबंद: गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन में जिले में लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज थाना प्रभारी मैनपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति द्वारा अपने मोटरसाइकिल में अवैध रूप से गंजा परिवहन करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं कि सूचना प्राप्त हुआ सूचना की पंचनामा तैयार कर एसडीओपी मैनपुर को भेजकर सूचित किया गया, जो कि कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर हमराह के घटना स्थल ग्राम झरियाबाहरा उखरूपारा पुल के पास एनएच 130 सी रोड पर रेड कार्यवाही करने शासकीय वाहन से रवाना हुआ जो कि झरियाबाहरा उखरूपारा पुल के पास एनएच 130 सी रोड के पास मुखबीर के बताये अनुसार घेराबंदी कर देवभोग मार्ग से एक मोसा0 में दो व्यक्ति को आते हुए रोककर पकड़े जिसका मोसा0 क्रमांक मुखबीर के बताये नं0 सीजी 04 के वी 5416 था जिसको घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया, तो वाहन चालक ने अपना नाम 01) जागेश्वर कश्यप पिता गौतम कश्यप उम्र 20 साल साकिन जंयतीनगर मैनपुर का रहने वाला बताया तथा पीछे में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 02) पारेश्वर कश्यप पिता प्रेम कश्यप उम्र 20 साल साकिन जंयतीनगर मैनपुर बताये, पीछे में बैठे पारेश्वर कश्यप अपने पास एक सफेद रंग के बोरी में कुछ अवैध सामान रखा था, जिसके बारे में पुछने पर कोई संतोष जनक जवाब नही दिया, जिससे सूचना का पुख्ता संभावना होने पर संदेही पारेश्वर कश्यप एवं जागेश्वर कश्यप से तलासी लिया गया।

संदेही पारेश्वर कश्यप का तलाशी लेने पर उसके पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में अवैध गांजा जैसा वस्तु मिला, तथा एक रेडमी कंपनी का टचस्क्रीन मोबाईल मिला और संदेही मो.सा. क्र. सीजी 04 केवी 5416 का चालक जागेश्वर से एक मोटर सायकल हीरो स्पलेण्डर प्लस क्र. सीजी 04 केवी 5416 तथा एक इनफिनिक्स कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल फोन मिला, संदेही पारेश्वर कश्यप से बरामद सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी को खोलकर देखने से गांजा जैसे मादक पदार्थ का होना पाये जाने से गवाहों के समक्ष किया गया।

उक्त मादक पदार्थ रखनें खरीदी बिक्री एवं परिवहन करने के संबंध में संदेही पारेश्वर को बैध कागजात पेश करने धारा 91 जा0 फौ0 का नोटिस दिया गया, जो अपने पास रखे मादक पदार्थ के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी वैधानिक कागजात नही होना बताये एक सफेद रंग के बोरी के अंदर में 1.400 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला संदेही पारेश्वर कश्यप से 01. एक सफेद रंग के बोरी में कुल 1.400 क्रिग्रा0 जप्त किया गया, आरोपी पारेश्वर कश्यप पिता प्रेम कश्यप उम्र 20 साल साकिन जंयतीनगर मैनपुर एंव जागेश्वर कश्यप पिता गौतम कश्यप उम्र 20 साल साकिन जंयतीनगर मैनपुर के द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर अपने मोसा0 में परिवहन करते पाये जाने से अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तारी किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मैनपुर एवं हमराह स्टाफ प्र0 आर0 111 खिलेश्वर कश्यप, आर0 453 शिवलाल तिर्की, आर0 544 कमल मरकाम, आर0 463 ललित नेताम, आर. 149 राज कुमार की भूमिका सराहनी रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button