क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

कैप्सूल वाहन ने ओमनी वैन को पीछे से जोरदार ठोकर कार के उड़े परख्च्चे मौके में युवक की मौत…

जांजगीर चांपा: अमलीडीह और भेड़ीकोना के बीच पुल के ऊपर कैप्सूल वाहन ने ओमनी वैन को पीछे से जोरदार ठोकर मारी है। ओमनी वेन में पिता पुत्र सवार थे जो रामनवमी मेले में जूस बेचकर घर जा रहे थे। हादसे में बेटे की मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। मृतक युवक के स्वजन और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की लेकर पुल के ऊपर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और स्वजन को समझाइश दी जा रही है। घटना मालखरौदा थाना की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम लालीमाटी का रहने वाला सुरेश कुमार खुटे अपने पुत्र रूपेंद्र खूटे के साथ ओमनी वेन में बैठकर डभरा में चल रहे रामनवमी मेले में जूस बेचने आया हुआ था। जिसके बाद वह बुधवार की रात्रि अपने बेटे रूपेंद्र को लेकर घर जाने के लिए निकला। इस दौरान रात्रि करीबन 2 बजे पिता पुत्र दोनो अमाकोनी और भेड़ीकोना पुल के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन के चालक ने ओमनी वेन को पीछे से जोरदार ठोकर मरते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ओमनी वेन की परखच्चे उड़ गए।

वैन के अंदर बैठे पिता पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहा रूपेंद्र खूटे को जांच उपरांत डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही पिता सुरेश कुमार खुटे की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद कैप्सूल वाहन पुल के नीचे नदी में जा गिरा है। वही ड्राइवर का पता नही चल सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button