छत्तीसगढ़

CG NEWS: बस यात्री हो रहे परेशान चुनाव आयोग ने 350 से ज्यादा वाहनों को किया हायर…

महासमुंद: लोक सभा चुनाव के मद्देनजर 26 अप्रैल को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। फलस्वरूप जवानों तथा मतदान . दलों को संबंधित मतदान केंद्रों में भेजने के लिए चुनाव आयोग ने लगभग जिले से 200 बसों व 150 अन्य वाहनों का अधिग्रहण कर लिया है।

जबकि 150 वाहनें दूसरे जिलों से मंगाई गई हैं। 26 अप्रैल को ही विवाह के शुभ मुहूर्त की वजह से शेष वाहन शादी में लग गई है। ऐसे में दैनिक यात्रियों को अब यात्रा करने में परेशानियां हो रही है। कहा जा रहा है कि बसों के माध्यम से आवागमन करने वालों को आगामी 6 दिनों से सप्ताह भर तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में राजधानी रायपुर, बागबाहरा, बसना, सरायपाली, सारंगढ़,राजिम, बलौदा बाजार आदि रूटों पर लगभग 250 बसें नियमित रूप से चलती हैं। जिले से लगभग 10 हजार यात्री बसों के माध्यम से आवागमन करते हैं। इस वक्त जिनके पास कार आदि की सुविधा है, वे स्वयं की कार से गंतव्य तक पहुंच रहे हैं जिनके पास यह सुविधा नहीं उन्हें मायूस होकर परिस्थितियों से समझौता करना पड़ रहा है। मालवाहक वाहनों में यात्री ढोये जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button