देश

Railway recruitment 2023: सरकारी नौकरी पाने सुनहरा मौका रेलवे में 548 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वी पास कर सकते ऐन आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका ​हाथ आाय है। 10वीं पास युवाओं के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 548 भर्तियां निकली हैं। सिलेक्शन होने पर 10 से 25 हजार रुपए महीना सैलरी मिलेगी।

railway recruitment 2023
पद का नाम— कारपेंटर,ड्राफ्ट्समैन ,इलेक्ट्रीशियन ,इलेक्ट्रॉनिक ,​फीटर।
क्वालिफिकेशन— दसवीं पास, आईटीआई डिप्लोमा।
फार्म फीस— निशुल्क।
उम्र— 15 से 24 साल।
आवेदन की आखिरी तारीख— 3 जून 2023।
सिलेक्शन प्रोसेस— डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन, मेरिट के आधार पर।
सैलरी — ₹10 से 25 हजार महीना

NCERT में निकले 347 पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास 19 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए सैलरी की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई हैं। लेकिन, कैंडिडेट्स को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।

ncert recruitment 2023
एनसीईआरटी में भर्ती
कुल पद — 347, नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती।
क्वालिफिकेशन — 10वीं 12वीं पास, आईटीआई डिप्लोमा।
फॉर्म फीस— जनरल : ओबीसी : ईडब्ल्यूएस क्रमश: 1500, 1200, 1000, एससी एसटी फ्री।
आवेदन की आखिरी तारीख : 19 मई 2023
उम्र : 27 से 50 साल।
सिलेक्शन प्रोसेस : लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन।
सैलरी : फिलहाल जारी नहीं की गई, सातवें वेतनमान के हिसाब से मिलेगी।

इसके अलावा UP-RERA में IT मैनेजर और डेटा एनालिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकली है। सिलेक्शन होने पर 40 हजार से 2 लाख रुपए तक हर महीने सैलरी मिलेगी।

यूपी रेरा — पद का नाम— आईटी मैनेजर, डाटा एनालिस्ट।
क्वालीफिकेशन — बीटेक, बीई।
फॉर्म फीस— कोई शुल्क नहीं।
उम्र — 45 साल तक।
आवेदन की आखिरी तारीख : 11 मई 2023।
सिलेक्शन प्रोसेस : लिखित परीक्षा और इंटरव्यू।
सैलरी : 40000 से ₹200000 महीना तक

इधर भारतीय नौसेना में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर समेत 242 पदों पर भर्तियां निकली हैं। सिलेक्शन होने पर 34 से 88 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में SCO समेत 217 पदों पर वैकेंसी निकली है। सिलेक्शन होने पर 34 से 50 हजार रुपए तक हर महीने सैलरी मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button