छत्तीसगढ़ज्योतिष/ धर्मदुनियादेशधर्मपूजा पाठब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

राजनांदगाव से आयोध्या के लिए, रामनाम का जाप करते युवक निकला पैदलयात्रा पर रामनगरी अयोध्या…

राजनांदगांव: भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्यानगरी जाने के लिए एक युवक रामधुनी में मस्त होकर 800 किमी की दूरी पैदल नापने के लिए निकल पड़ा है। भगवान राम की स्तुतिगान करते निकले इस युवक के उत्साह में थकान का जरा भी अहसास नहीं हो रहा है। रामनाम का जाप करते आगे बढ़ रहे इस युवक के हौसले को देखकर लोग हैरान भी हैं।

राजनांदगांव जिले के खुज्जी के इस युवक ने दिल की आवाज सुनकर रामलला का दर्शन करने पैदल सफर करने का दृढ़ संकल्प लेकर परिवार की मंजूरी के बाद अयोध्या का रूख किया। खुज्जी के किराना व्यवसायी बृजेश जैन 11 जनवरी से पैदल सफर की शुरूआत की। उन्होंने कवर्धा से होकर अचानकमार अभ्यारण्य के रास्ते से शहडोल-रीवा होकर अयोध्या का मार्ग चुना है।

भगवा झंडा लेकर निकले जैन को रास्ते में रामभक्तों की ओर से प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। वहीं उनके लगन को देखकर राम के अनुयायी नाश्ता और भोजन भी परोस रहे है। सफर को लेकर बृजेश के जोश में कोई फर्क पड़ा है। बल्कि वह लोगों से मिल रहे स्नेह को ऊर्जा के तौर पर अनुभव कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button