छत्तीसगडी फ़िल्म

छत्तीसगढ़ी फिल्म कबड्डी में डायरेक्टर, लेखक कुलदीप कौशिक ने महिलाओं के नजरिओ का हकीकत बया किया है

रायपुर।छालीवुड फिल्म कबड्डी के डायरेक्टर एवं लेखक कुलदीप कौशिक हैं। यह फिल्म कुलदीप कौशिक की छालीवुड में डेब्यू फिल्म है। डायरेक्टर और लेखक का जिम्मा बड़ा होता है, जिन्हें अपने दर्शकों की पहचान होना आवश्यक होता है। उक्त संबंध में कुलदीप कौशिक से हुए बातचीत में वे बताते हैं कि फिल्म कबड्डी काफी समय से मेरे जेहन में थी, मैं कुछ अलग करना चाह रहा था, जब मैंने सोचा के नारी सशक्तिकरण पर फिल्म लिखी जाये और उसे निर्देशित करूं तो मुझे फिल्म कबडडी एक सशक्त माध्यम लगा, क्योंकि पुरूष समाज को लेकर सवालें कम उठती है, परन्तु बात जब महिलाओं की हो तो हजारों प्रश्न उठते हैं,

यहां नारी की सदा पूजा हुई है, परन्तु कुछ बुराईयों के आगे वे विवश नजर आती हैं, आखिर क्यों? क्या इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश किसी ने कि, यही प्रयास है फिल्म कबड्डी में। कुलदीप कौशिक ने बताया कि फिल्म की ज्यादातर शुटिंग मथुरा में की गई, इस फिल्म में पंजाब, हरियाणा, मथुरा, दिल्ली, महाराष्ट्र की 12 महिलाएं पारिवारिक और सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ते नजर आएंगी। फिल्म में ब्रज भाषा का टच भी देखने को मिलेगा, जो छालीवुड में पहला प्रयास है। कौशिक मानते हैं कि अपने कल्चर को बढ़ाने के लिए दूसरों के कल्चर को अपनाने की जरूरत है, वे मानते हैं कि वर्तमान में छालीवुड फिल्म को व्यापक प्रचार-प्रसार के जरूरत है। दिल्ली में पढ़े-बढ़े कुलदीप कौशिक मुंबई में लंबे समय से काम कर रहे हैं,

भारत से बाहर भी उन्होंने काम किया है, कई एड फिल्में बनाई है। उन्होंने बताया कि छालीवुड के जाने-माने डायरेक्टर, लेखक सतीश जैन, रॉकी दासवानी से जुड़े रहे, छत्तीसगढ़ी संस्कृति को हर रूप से जाना-पहचाना, उन्होंने पाया कि छत्तीसगढ़ के लोगों में सरलता है। यहां आज भी पारंपरिकता छुटी नहीं है, ऐसे में छालीवुड फिल्म कबड्डी, यहां के दर्शकों के लिए नारी सशक्तिकरण को लेकर जबरदस्त प्रेरणादायी फिल्म साबित होगी ऐसा मेरा विश्वास है। फिल्म में लगभग 6 गाने हैं, जिसे यहां के नामचीन गायक-गायिकाओं ने स्वर दिये हैं। संगीत सुमधुर बन पड़ें हंै। जानदार फिल्मांकन के साथ फिल्म नई कहानी कहती है, जिसमें परम्परा है,

संस्कार है, नई जागृति है, नया बदलाव और संदेश है, जो पुरूष समाज में पारिवारिक, सामाजिक जिम्मेदारियों के बीच नारी स्वाभिमान को ऊंचा उठाती है। छालीवुड फिल्म कबड्डी दिनांक 28 जुलाई को पूरे प्रदेश भर में एक साथ रिलीज होने जा रही है। फिल्म का लगातार हो रहे प्रमोशन से छत्तीसगढ़ के दर्शकों को इस फिल्म को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म के प्रस्तुतकर्ता रॉकी दासवानी एवं निर्माता सुनील तायल और सह निर्माता विकास जैन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button