छत्तीसगढ़मनोरंजन

छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़ियों के लिए बनी क्रान्तिकारी फिल्म जोहार छत्तीसगढ़, ताबड़तोड़ 50 दिन पूरा, कई फिल्मों को पीछे छोड़ा, बनाए कई नए रिकॉर्ड, पहली बार किसी फिल्म को मिला छत्तीसगढ़ समाज का मिला आपार समर्थन, पढ़िए पूरी ख़बर

प्रदेश में वैसे तो फिल्मों को लेकर लगातार क्रेज बढ़ती जा रही है एक के बाद एक फिल्में आ रही है और सभी फिल्में छत्तीसगढ़ को एक नए मुकाम पर पहुंचाने की कोशिश कर रही है जहां प्रदेश में चुनिदा निर्माता निर्देशकों ने सुपरहिट फिल्में दी है, और फिल्मों को विश्व स्तर पर भी प्रकाशित किया है फिलहाल कोरोना काल से पहले छत्तीसगढ़ में क्रांतिकारी फिल्म “जोहार छत्तीसगढ़” रिलीज हुआ था जो सफलतापूर्वक चल रहा था, कोरोना काल की वजह से आगे सिनेमा घर में प्रदर्शित नहीं हो पाया, पर जैसे ही प्रदेश सरकार ने सिनेमाघर खोलने का ऐलान किया वैसे ही जोहार छत्तीसगढ़ एक बार फिर पर्दे पर आए और प्रदेश के दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है जिसके बदौलत कई चुनिंदा फिल्मों को पछाड़ कर कई रिकॉर्ड बनाने में जोहार छत्तीसगढ़ ने सफलता प्राप्त की है,

जोहार छत्तीसगढ़ ने अपने सफलतापूर्वक 50 दिन पूरा कर चुके हैं, बता दे कि श्याम टॉकीज में यह फिल्म एक बार फिर 15 नवंबर से प्रदर्शित किया गया है और देखने के लिए प्रदेश के दर्शक कोरोना के नियमों का पालन करते हुए फिल्म का आनंद उठा रहे हैं, बता दे इस फिल्म को देखने के लिए प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ कई दिग्गज मंत्री व नेता भी पहुंचे हुए थे, इस फिल्म को देखने के लिए प्रदेश के सभी समाज पहुंचे चुके है और सभी ने इस फिल्म को ऐतिहासिक करार दिया, सभी समाज ने कहा कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान और असली छत्तीसगढ़िया की पहचान को दर्शाता है जो हमारी संस्कृति, सभ्यता व पर्व को लोगों तक पहुंचाने में मिल का पत्थर साबित होगा, दरअसल इस फिल्म में प्रदेश के कई नामचीन कलाकार शामिल है इस फिल्म के निर्माता राज साहू, निर्देशक देवेंद्र जांगड़े है, इस फिल्म में गीत अनुराग शर्मा, चंपा निषाद, अलका चंद्राकर व सुनील सोनी ने दिया है जो लोगों को सिनेमा घर तक से लेकर सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, कई त्योहारों में भी इस गीत को बड़े ही चाव से सुना जाता है, Production – RJ ENTERTAINMENT WORLDDIRECTOR– DEVENDRA JANGADEPRODUCER– RAJ SAHUSTAR CAST- DEVENDRA JANGADE, SHIKHA CHITAMBRE, RAJ SAHU SONALI SAHARE, ANIL SHARMA, PUSHPENDRA SINGH, NISHANT UPADHYAY, KRANTI DIXIT, HEMLAL KAUSHAL, SALIM ANSARI, UPASHNA VAISHNAVCINEMATOGRAPHER – LAXAMAN YADAWMUSIC DIRECTOR – SURAJ MAHANDSINGER – SUNIL SONI ANURAG SHARMA, ALKA CHANDRAKAR , CHAMPA NISHADWRITER & LYRICIST – DEVENDRA JANGADEASSI. DIRECTOR – DEEPAK ADITYACHOREOGRAPHER – NISHANT UPADHYAY ,N.T.R. MASTER ACTION MASTER – B.SRIKANTH CHENNAI MASTERRelease Date – 31/01/2020

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button