ज्योतिष/ धर्मदेशपूजा पाठबड़ी खबरभारत

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार, प्रधानमंत्री मोदी

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के साथ इंटरनेशनल एयर पोर्ट और सर्वसुविधायुक्त रेलवे स्टेशन भी बनाया गया है। ताकि, श्रद्धालुओं अयोध्या पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। मंदिर के उद्घाटन से 22 दिन पूर्व 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नवनिर्मित हवाई अड्डा ( Shri Ram International Airport Ayodhya) और रेलवे स्टेशन ( Ayodhya Dham Junction) का लोकार्पण करने जा रहे हैं। अयोध्याधाम जंक्शन के लिए विभिन्न शहरों से 1000 ट्रेनें चलाने की तैयारी है। हवाई सेवा के जरिए भी श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या को देश-दुनियां से जोड़ने की योजना है।

बंसी पहाड़ के लगाए नक्काशीदार पत्थर
श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को राममंदिर का लुक दिया गया है। खास बात यह कि, एयरपोर्ट में बंसी पहाड़ के वही नक्काशीदार पत्थर लगाए गए हैं। जिनसे अयोध्या का राम मंदिर बनाया जा रह है। श्रद्धालुओं को यहां अयोध्या में होने का पूरा अहसास होगा। एयरपोर्ट को बेहतर सड़क मार्ग से भी जोड़ा गया है। इसका संचालन 24 घंटे किया जाएगा। 500 यात्रियों की क्षमता के हिसाब से सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

चार गुना तक बढ़ जाएंगे एयर टिकट
30 दिसंबर को यहां पहली फ्लाइट दिल्ली से लैंड करेगी। 11 जनवरी से अहमदाबाद से भी उड़ानें शुरू होंगी। 9 जनवरी तक दिल्ली से प्रतिदिन एक फ्लाइट अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी, 10 से इंडिगो की एक और फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या शुरू होगी। अयोध्या से दिल्ली का किराया 3600 रुपए है, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय यानी 20 से 23 जनवरी तक टिकट के दाम चार गुने तक बढ़ सकते हैं।

UPSRTC की बसें 24 घंटे उपलब्ध
अयोध्या पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं के पास तीन प्रमुख विकल्प हैं। हवाई यात्रा, रेलवे और सड़क मार्ग। हवाई यात्रा काफी महंगी है, लेकिन समय की बचत होगी। वहीं रेलवे और सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचना अपेक्षाकृत सस्ता है, लेकिन समय थोड़ा ज्यादा लगे। सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। सभी प्रमुख शहरों से यहां पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली लखनऊ और गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद से भी बसें समय_समय पर उपलब्ध हैं।

यूपी के प्रमुख शहरों से अयोध्या की दूरी
लखनऊ से 130 किमी
वाराणसी से 200 किमी
प्रयागराज से 160 किमी
गोरखपुर से 140 किमी
दिल्ली से 636 किमी

गोरखपुर व लखनऊ एयरपोर्ट भी विकल्प
फ्लाइट और ट्रेन की सुविधा भी देश के लगभग सभी बड़े शहरों से उपलब्ध हैं। श्रद्धालु यदि फ्लाइट से आना चाहते हैं तो श्रीराम इंटरनलेशन एयरपोर्ट अयोध्या के अलावा गोरखपुर हवाई अड्डा और अमौसी हवाई अड्डा लखनऊ की फ्लाइट भी पकड़ सकते हैं। लखनऊ अयोध्या ससे 125 किमी और गोरखपुर 118 किमी दूर है। यहां से सड़कमार्ग या ट्रेन के जरिए भी अयोध्या पहुंचा जा सकता है। इसी प्राकर ट्रेन से आने वाले श्रद्धालु अयोध्याधाम जंक्शन और फैजाबाद जंक्शन की ट्रेन पकड़े। यहां के लिए लगभग सभी बड़े शहरों से ट्रेन चलाई जा रही हैं।

PM मोदी आज करेंगे शुभारंभ, सुरक्षा सख्त
श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का उद्धाघटन करेंगे। प्रधाानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जा रही है। उनकी सुरक्षा से जुड़ी केन्द्रीय एजेंसियों के अधिकारी कर्मचारी ड्रोन के जरिए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button