
अतिसंवेदनशील व नक्सल क्षेत्र ग्राम उसक्वाया से पहुँचे ग्रामीण युवा एवं महिलाएं पहुची अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कोन्टा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर अपनी लंबित मूलभूत सुविधाओं.

जैसे,बिजकी,सड़क व पानी सहित ग्राम में तालाब खुदाई की मांग पर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन ग्रामीणों ने पूना नार्कोम अभियान से प्रभावित होकर पुलिस प्रशासन से भी की मदद की गुहार अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार के गैरमौजूदगी में बाबू को दिया ज्ञापन*मीडिया से चर्चा में कहा हमारी समस्याओं को शासन जल्द से जल्द करे पूरा