गुंडरदेही: इस मार्ग के नवीनीकरण के लिए शासन से मिली है 5 करोड़ 87 लाख रुपए की स्वीकृति. ज्ञात हो कि इस संबंध में हर साल खबर प्रकाशन कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण किया गया. जिसके बाद कुछ महीना पहले ही शासन से राशि स्वीकृति मिली थी.
आज गुरुवार से सड़क को खोदने का काम शुरू हो गया है. हल्दी के कोटवार को सड़क किनारे रखे लकड़ी, ईट, रेत सहित अन्य सामग्री को हटाने के लिए मुनादी करने कहा गया है. इसी तरह पसौद के लोगों को भी सामान हटाने आदेशित किया जाएगा.
ज्ञात हो कि गावों में सड़क किनारे कई लोग अतिक्रमण कर चुके हैं तो कई लोग सामान रखकर सड़क को सकरा कर दिए हैं,,काम शुरू होने से छेत्र के लोगों में काफी खुशी है. क्योंकि उक्त सड़क खराब होने का दंश छेत्र के लोग 20 साल से झेलते आ रहे हैं.