
गरियाबंद: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु आज जिले के विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया।
इसके अंतर्गत आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गरियाबंद में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया मतदाता एवं आम नागरिकांे को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। युवा मतदाताओं ने सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी ली।
इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर आम लोगों को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। आम नागरिकों एवं मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।