छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Gariyaband: उप जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने प्रशिक्षण का लिया जायजा…

गरियाबंद: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन में मतदान कार्य को निर्बाध रूप से संपादित करने के लिए मतदान अधिकारियों को लगातार प्रशिक्षण में दिया जा रहा है। इस कड़ी में शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद में संगवारी, युवा एवं दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1, 2 एवं 3 में लगे अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों को बारीकी से समझें। ताकि मतदान के दिन यदि कोई समस्या आए तो तत्काल उसका निराकरण आपके द्वारा किया जा सके। सभी प्रशिक्षाणार्थी ईवीएम और वीवीपेट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि यदि पहली बार मतदान करवाने की ड्यूटी लगाई गई है।

ऐसे अधिकारी प्रशिक्षण में दी जा रही सभी नियमों का बेहतर तरीके से रखे, ताकि किसी भी प्रकार की गलती होने की संभावना न होने पाए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने सभी पीठासीन और मतदान अधिकारियों को कहा कि निर्वाचन कार्य मे मतदान करवाने के साथ-साथ अपने मताधिकार का उपयोग भी करना जरूरी है, इसलिए सभी फार्म-12 भरकर जरूर दें।

प्रशिक्षण में 110 मतदान केन्द्रों के अधिकारियों ने ईवीएम मशीनों के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भूपेन्द्र साहू, सहायक नोडल अधिकारी श्री तेजेश शर्मा, मास्टर ट्रेनर श्री बंटी राय, श्री छन्नुलाल तारक, श्री उलास राम साहू, ओ.पी वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button