दंतेवाड़ा में ट्री मैंन सिंड्रोम बीमारी से जूझ रही युवती जागेश्वरी के लिए सोनू सूद ने किया ट्वीट, बोले- चलिए कोशिश करते हैं ऊपर वाला है ना

दंतेवाड़ा। Sonu Sood: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के गीदम ब्लाक के बेंगोफर गांव में रहने वाली युवती पिछले कई सालों से ट्री मैंन सिंड्रोम बीमारी (शरीर में पेड़ की छाल की तरह लक्षण) से जूझ रही है। बीमारी के इलाज को लेकर दंतेवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा इलाज के लिए मदद की जा रही है। अब सोनू सूद भी इस युवती की बीमारी को लेकर ट्वीट किया गया है।
ओबीसी महासभा मध्यप्रदेश के ट्विटर एकाउंट पर किया ट्वीट.

कलेक्टर के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग बच्ची को उचित उपचार के लिए रायपुर मेडिकल कालेज भी भेजा गया था। जिला प्रशासन ने जागेश्वरी के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। विभाग जल्द ही जागेश्वरी को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है, जहां जागेश्वरी के इलाज में आने वाले समस्त खर्च विभाग और जिला प्रशासन वहन कर रहा है। जागेश्वरी का बेहतर से बेहतर इलाज हो प्रशासन ने इसकी भी तैयारी कर ली है कि आवश्यकतानुसार जागेश्वरी को उचित उपचार के लिए बाहर भी भेजे जाने की तैयारी है।
See Also: मच्छर भगाने के लिए मॉस्किटो क्वाइल जला कर सो रहा था परिवार, फिर हुआ ये दर्दनाक हादसा

कौन है जागेश्वरी
दंतेवाड़ा के अंदरूनी इलाके में रहने वाली आदिवासी बालिका बेहतर दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। जीन के म्यूटेशन या खराबी के कारण उसकी त्वचा पेड़ की छाल की तरह सख्त होने लगी है, जिसे मेडिकल भाषा में इस जेनेटिक बीमारी को इक्थायोसिस स्टिरिक्स कहा जाता है। जागेश्वरी की बायोप्सी रिपोर्ट में Epidermolytic Hyperkeratosis पाया गया। एक महीने तक जागेश्वरी का विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया गया है, जिससे जागेश्वरी 80 प्रतिशत तक स्वस्थ्य हो गई। जागेश्वरी का इलाज जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर कराता आ रहा है। अभी भी जागेश्वरी की स्थिति जस की तस है, जिसको देखते हुए एक बार फिर से जिला प्रशासन अब जागेश्वरी को दोबारा बेहतर से बेहतर उपचार देने की कोशिश की जा रही है।
ख़बरें और भी…
- खबर का असर: नया रायपुर में अवैध मुरूम खनन पर बड़ी कार्रवाई: 7 JCB सहित 11 हाईवा जब्त, राजनीतिक संरक्षण पर उठे सवाल!
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…