देशबड़ी खबर

भारतीय समयानुसार 1130 बजे पूर्व मध्य और आसपास के दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर स्थित प्रचण्ड चक्रवाती तूफान (Severe Cyclonic Storm) “बिपारजॉय” (“बिपोरजॉय” के रूप में उच्चारित) के अति-प्रचण्ड चक्रवाती तूफान (Very Severe Cyclonic Storm) में घनीभूत होने सम्बंधित अद्यतन

प्रचण्ड चक्रवाती तूफान “बिपारजॉय” (“बिपोरजॉय” के रूप में उच्चारित) पूर्व मध्य और आस-पास के दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर पिछले 6 घंटों के दौरान 5 किमी प्रति घंटे की गति के साथ लगभग उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ते हुए एक अति-प्रचण्ड चक्रवाती तूफान में घनीभूत हो गया और आज 7 जून 2023 को भारतीय समयानुसार 1130 बजे, यह पूर्व मध्य और आस-पास के दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर लगभग 12.8°N अक्षांश और 66.3°E देशांतर के पास, गोवा से लगभग 860 किमी पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में, मुंबई से 970 किमी दक्षिण-पश्चिम में, पोरबंदर से 1050 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में और कराची से 1350 किमी दक्षिण में स्थित है| (very severe cyclonic storm)

इसके अगले 24 घंटों के दौरान लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और उसके बाद के 3 दिनों के दौरान उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की सम्भावना है| अति-प्रचण्ड चक्रवाती तूफान – Very Severe Cyclonic Storm (निरंतर पवन गति 118 किमी प्रति घंटे से लेकर 166 किमी प्रति घंटे तक ) (very severe cyclonic storm)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button