नगर पंचायत प्रतापपुर मे लग रहे हाई मास्क लाइट मे हो रहा है भ्रष्टाचार, गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं ,विभाग के अधिकारी ठेकेदार को दे रखा है खुली छुट……

प्रतापपुर /मो. जिसान खान
नगर पंचायत प्रतापपुर मे क्रेडा विभाग द्वारा द्वारा लाखों रुपए खर्च करके हाई मास्क लगाया जा रहा है लेकिन गुणवत्तापूर्ण कार्य नही हो रहा जिसकी शिकायत और कार्य के बारे मे जानकारी लेने पर विभाग के उप अभियंता सुजीत श्रीवास्तव से जानकारी लेने पर उनके द्वारा कोई जानकारी नही दिया गया उलटा बोला गया की ऐ सब जानकारी देने बैठा हु कोई जानकारी चाहिए तो आकर कार्यालय मे ले लो ।
दरअसल प्रतापपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर क्रेडा विभाग सुरजपुर के ठेकेदार द्वारा हाई मास्क लाइट लगाई जा रही हैं।
विभिन्न स्थानों पर लगने वाले हाई मास्क लाइट लगाने के कार्य मे गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नही रखा जा रहा है कार्य के सिवील वर्क मे गड्ढे मे नीचे बिना बेस किए ढलाई कार्य हो रहा है मिक्सर मशीन ना वायब्रेटर उपयोग किए बिना कम मात्रा मे गिट्टी सिमेंट का उपयोग किया जा रहा है ढलाई मे लोहे के सेट्रीग के जगह हलका पलाई का उपयोग से कांक्रीटीग सही से सेट नही है
रहा और बाहर निकल जा रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है की विभाग के अधिकारी ठेकेदार को खुली छुट दे रखे है सूत्रो द्वारा बताया गया है कि एक लाइट की कीमत पांच लाख रुपए के लगभग है। आखिर क्रेडा विभाग को इतनी लापरवाही करने की छुट मिल गई है अब देखना है प्रशासन कया कार्यवाही करती है