CG News: डोंगरगढ़ के TI को फ़िल्मी स्टाईल मे विदाई पड़ी महँगी! IG ने किया सस्पेंड

VIP no 102030 की गाड़ी से जब TI सुरेन्द्र स्वर्णकार का क़ाफ़िला डोंगरगढ़ की सड़कों पर निकला तो ट्रैफ़िक नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी दरअसल TI का ट्रांसफर डोगरगढ से बिलासपुर हुआ है और उन्हें फेयरवेल देने के लिए उनके सहयोगी और स्टाफ़ वर्दीमें ही गाड़ी को धक्का दे रहे थे जिस पर TI सवार थे हालाँकि गाड़ी चल रही थी तो आपने नहीं देखी होगी टीआई की ऐसी विदाई… दूल्हे की तरह सजी गाड़ी मेटीआई, बैठे हुए थे और आरक्षक वर्दी में धक्का लगा रहे थे.
Read More: मुख्यमंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें किया नमन
और कुछ उन्हें अपने कंधो पर बिठाये हुये थे
आपको बता दें कि दूल्हे की तरह सजी गाड़ी में कार की सन रूफ के बीच में बाहर खड़े… दबंग स्टाइल का चश्मा पहने…. बारातियों की तरह ढ़ोल-नंगाड़ों के साथ टीआई की ऐसी विदाई आपने कभी नहीं देखी होगी. इस विदाई में सारे नियम कायदा भूलकर पुलिस ने न केवल टीआई को अपने कंधे में बिठाया… बल्कि उनकी गाड़ी में धक्का भी लगाया… जबकि गाड़ी चालू थीजिस गाड़ी में टीआई की विदाई दी गई उसका नंबर प्लेट भी आरटीओ के नियमों के विपरित था. थाने के अंदर ढ़ोल नगाड़े बज रहे थे. वर्दी में स्टॉफ गाड़ी को धक्का लगा रहे थे. हालांकि इस मामले में टीआई का पक्ष लेने उन्हें फोन किया गया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
Read More:Viral video : मौत का खेल, सांप को पकड़कर खेल रहा था शराबी, डसते ही हो गई मौत..
पूरा मामला डोंगरगढ़ का है और विदाई यहां के टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार की थी. उनको जानने वाले लोग बताते है कि पिछले 10 महीनों में टीआई ने क्षेत्र के लिए काफी काम किया. यही कारण है कि उन्हें इस तरह विदाई दी गई.वैसे यह बात आलग है कि वर्दी पहनकर फिल्मी स्टाइल में विदाई समारोह में रोड-शो कराने वाले टीआई सुरेन्द्र स्वर्णकार पर IG बद्री नारायन मीणा का हंटर चल चुका है और TI के बिलासपुर पहुँचते ही उन्हें निलंबन का आदेश थमाकर लाइन अटैच कर दिया है.
खबरे और भी…
- अब ट्रेन यात्रा में भी लागू होगा लगेज वेट लिमिट नियम, एयरलाइंस की तरह तय हुई सीमा…
- एक घंटे तक रील्स देखने से बढ़ सकती है आंखों की थकान: रिसर्च…
- राजिम में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: खाद की 3 दुकानें सील, अनियमितताओं पर बिक्री पर रोक…
- त्यौहारों पर नहीं बजेगा DJ: हाईकोर्ट सख्त, 3 हफ्ते में लाएं कोलाहल नियंत्रण कानून, उल्लंघन पर 5 लाख तक जुर्माना…
- बलरामपुर: भतीजे ने चाचा को शराब पिलाकर टांगी से की हत्या, शव को जमीन में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार…