मुख्यमंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें किया नमन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज सुधारक, विचारक, लेखक और दार्शनिक महात्मा ज्योतिबा फुले की 11 अप्रैल को जयंती पर उन्हें नमन किया है। बघेल ने कहा है की ज्योतिबा फुले जी ने महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिए कई कार्य किए। दलितों के प्रति भेद-भाव समाप्त कर उन्हें समाज में स्थान दिलाने के लिए महात्मा फुले ने सत्यशोधक समाज की स्थापना की। उन्होंने न सिर्फ महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया, बल्कि अपनी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले को भी शिक्षा दिलाई जिससे वे भारत की पहली अध्यापिका बनीं।
बघेल ने कहा कि महात्मा फुले समाज को अंधविश्वास और कुप्रथाओं से मुक्त करना चाहते थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति व्यवस्था और उस पर आधारित भेदभाव के प्रबल विरोधी थे। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्ति दिलाने के लिए सभी वर्गों की शिक्षा पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन और विचार मूल्य हमें मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
खबरें और भी…
- अब ट्रेन यात्रा में भी लागू होगा लगेज वेट लिमिट नियम, एयरलाइंस की तरह तय हुई सीमा…
- एक घंटे तक रील्स देखने से बढ़ सकती है आंखों की थकान: रिसर्च…
- राजिम में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: खाद की 3 दुकानें सील, अनियमितताओं पर बिक्री पर रोक…
- त्यौहारों पर नहीं बजेगा DJ: हाईकोर्ट सख्त, 3 हफ्ते में लाएं कोलाहल नियंत्रण कानून, उल्लंघन पर 5 लाख तक जुर्माना…
- बलरामपुर: भतीजे ने चाचा को शराब पिलाकर टांगी से की हत्या, शव को जमीन में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार…