छत्तीसगढ़
कलेक्टर सहित शहर के उत्साही युवाओं ने हाफ मैराथन में पूरी की 21 किलोमीटर की दौड़

कलेक्टर सहित शहर के उत्साही युवाओं ने हाफ मैराथन में पूरी की 21 किलोमीटर की दौड़
धमतरी, 27 फ़रवरी 2022. कलेक्टर पी एस एल्मा के मार्गदर्शन में शहर के धमतरी रनर्स एसोसिएशन द्वारा ‘रन टू सेव वॉटर’ थीम पर आधारित प्रथम हाफ़ मैराथन आज गंगरेल जलाशय क्षेत्र में आयोजित किया गया। इसमें कलेक्टर सहित शहर के उत्साही युवाओं ने 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ में सफलतापूर्वक पूरी की। इसी के साथ ही गंगरेल रिवर रन 2022 का आयोजन करने की परंपरा शुरू की गई, जहाँ रनिंग ट्रैक में नदी, पहाड़, एलिवेशन, मुरूम रोड, सीमेंट रॉड, टरमैक रोड सभी एक साथ, एक ही रनिंग ट्रैक पर शामिल है। यह इवेंट गंगरेल डैम से शुरू होकर, महानदी बैकवाटर्स होते हुए वापस गंगरेल जलाशय में सम्पन हुई। प्रतिभागियों में धमतरी रनर्ज़ के प्रमुख सदस्य ऋषि, ऋतु लुनावत, विवेक अग्रवाल, गौरव गोलछा,कुलप्रीत अजमानी , शुभम अग्रवाल, हिमांशु कुकरेजा, सुमित गोयल, अंकित गोयल, समीर जैन, जतिन मिरानी, सौरभ गायकवाड़ आदि सम्मिलित थे। उक्त इवेंट में रायपुर के साथ साथ न्यूजीलैंड के 2020 के ट्रायथलन फिनिशर, हैदराबाद की पोडियम फिनिशर आदि ने भी शामिल होकर 21 किलोमीटर का हाफ मैराथन पूरा किया।