शराबियों की बल्ले- बल्ले अब शराब पीने के बाद हर एक बोतल पर मिलेंगे पैसे, जिला प्रशासन ने किया बड़ा ऐलान
नैनीताल: शराब के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल जिला प्रशासन ने शराब पीने वालों के लिए ऐसी घोषणा कर दी है, जिसे सुनकर उनकी बल्ले-बल्ले हो जाएगी। हां लेकिन जिला प्रशासन ने आबकारी विभाग को भी शराब की बोतलों का डेटा मेंटेन करने का निर्देश दिया है।
नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल की ओर से जारी आदेश के अनुसार जो कोई भी शराब की बोतल लाकर देगा उसे 10 रुपए प्रति बोतल भुगतान किया जाएगा। वहीं, प्रशासन ने आबकारी विभाग को भी निर्देश दिया है कि शराब की बोतलों का डेटा मेंटेन किया जाए।
बताया गया कि इस कोशिश का मकसद नैनीताल में जहां-तहां पड़ी शराब की बोतलों पर रोक लगाना है। फिलहाल यह योजना केवल नैनीताल नगर में ही लागू की जा रही है। मंगलवार को डीएम धीराज गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वेस्टेज प्लास्टिक व मदिरा की खाली बोतलों को जहां-तहां फेंकने पर रोक लगाने के संबंध में बैठक हुई।
Read More: नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, घटना स्थल से बरामद हुआ सुसाइड नोट
डीएम ने आबकारी अधिकारियों से रीसाइक्लिंग संस्था से समन्वय बनाते हुए शराब की बोतलों पर क्यू आर कोड लगाना सुनिश्चित करने को कहा। उपभोक्ता के खरीदी हुई बोतल दोबारा संबंधित दुकानों पर बने वेस्ट मटेरियर कलेक्शन सेंटर पर वापस करने पर दस रुपए उपभोक्ता को रिफंड के रूप में वापस मिलेगा।
कहा कि क्यू आर अंकित बोतल को कलेक्शन सेंटर पर जमा करता है तो उसे भी दस रुपए मिलेंगे। प्रथम चरण में नैनीताल शहर में योजना लागू होगी जिसके बाद सम्पूर्ण जनपद में लागू किया जाएगा। बैठक में सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी, एडीएम शिवचरण द्विवेदी आदि रहे।
खबरें और भी…
- Raipur Gangwar: तेलीबांधा में लाइट बंद कर रची गई खूनी साजिश, CCTV में कैद वारदात, 4 आरोपी अरेस्ट…
- Raipur Railway Station Parking: कार पार्किंग हुई महंगी, 2 घंटे के 30 की जगह 50 रुपए, एक दिन का चार्ज सुन उड़ जाएंगे होश…
- CG Sharab Dukan Band: गणतंत्र दिवस पर दुर्ग जिले में 26 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित, शराब दुकानें, बार और क्लब रहेंगे पूरी तरह बंद…
- सरकारी रेस्ट हाउस में अश्लील डांस! वन विभाग का बताया जा रहा वीडियो वायरल…
- पुरानी रंजिश ने ली जान, तेलीबांधा गैंगवार में एक की मौत, दूसरा गंभीर…






