RJ Exclusive-धोनी के नाम PM मोदी का भावुक खत, इन लम्हों को याद कर की MSD की तारीफ
नई दिल्ली : इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त को सन्यास लेने के बाद पूरे देश में धोनी के प्रति सम्मान जाग उठा था. उनके फैंस ने अलग अलग अंदाज में उनके क्रिकेट से जुड़े बेहतरीन लम्हों को याद किया था.
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक पत्र लिखा, जिसमें उनके आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही धोनी के जीवन के कई अहम पलों को भी याद किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में उनके योगदान को सराहा है. उन्होंने पत्र में धोनी के हेयर स्टाइल से लेकर उनकी बेटी जीवा के साथ बॉन्डिंग पर भी जिक्र किया है.
एमएस धोनी ने ये पत्र टि्वटर पर शेयर कर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. धोनी ने कहा, “हर एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को तारीफ की कामना होती है. वो चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान के बारे में हर कोई जानें. आपकी ओर से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.”
धोनी के लिए मोदी की 5 खास बातें
1. यह मायने नहीं रखता कि आपने कौन-सी हेयरस्टाइल रखी थी, लेकिन जीत हो या हार, आपका मन और दिमाग हमेशा शांत रहा. यह देश के युवाओं के लिए सबसे अहम सीख है.
2. मैं भारत के सशस्त्र बलों से आपके जुड़ाव का खास तौर पर जिक्र करना चाहूंगा. आप आर्मी के लोगों के साथ जुड़कर बेहद खुश थे.
3. देश की मौजूदा पीढ़ी फैसला करने वाले हालात में हिम्मत नहीं छोड़ती, हमने यह बात आपकी कई पारियों में देखी है.
4. आपके क्रिकेट करियर को स्टेटिस्टिक्स के प्रिज्म के जरिए देखा जा सकता है. आप भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक रहे हैं. आपकी कोशिशों से भारत, दुनिया में नंबर एक तक पहुंचा. आपका नाम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाएगा. आप निश्चित ही दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर रहे हैं.
5. मुश्किल हालात से निकालना आपकी खूबी रही है. मैच को खत्म करने का आपका अंदाज भी लाजवाब रहा है. खासकर 2.1. वर्ल्ड कप की यादें लोगों के जेहन में हमेशा ताजा रहेंगी.