
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे रायपुर …..एयरपोर्ट रायपुर एयरपोर्ट पर समर्थकों ने किया स्वागत…. मीडिया से बातचीत में टी एस सिंहदेव ने कहा कि आने वाले दिनों में मुझे लगता है कि पार्टी आलाकमान अब निर्णय लेने की स्थिति में पहुँच चुकी है और आने वाले दिनों में जरूर पार्टी निर्णय लेने वाली है , पूरे मन से हाईकमान से चर्चा करके उनकी राय और मंशा जानी…. पूरी बात हाईकमान से हो चुकी है निर्णय अंतिम हाईकमान के पास सुरक्षित ……
देखिए
कुछ बातें रहती हैं जिनके लिए समय लगता है …..तो हाईकमान ने संज्ञान लिया है जल्द ही कुछ निर्णय होगा… सीएम बनने की संभावना पर दिया बयान. अगर कोई चीज स्थाई है तो वह परिवर्तन है