महिला कर रही थी डांस, सामने खड़ी भैंस उतारने लगी नकल, लगाए ऐसे मज़ेदार ठुमके, लोग हुए हैरान

people were surprised सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार और हैरान कर देने वाले तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार तो कुछ ऐसी चीजें भी देखने को मिलती हैं, जिन्हें देखने के बाद भी हम अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाते. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा. क्या आपने कभी भैंस को डांस करते हुए देखा है? अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए, क्योंकि हम आपके जो वीडियो देखाने जा रहे हैं, इसमें एक भैंस डांस करते हुए नज़र आ रही है. वीडियो देखने में काफी मज़ेदार भी है.
READ ALSO-BREKING: सिंगल और अविवाहित महिलाओं को भी गर्भपात का अधिकार, पढ़िए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा
people were surprised वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भैंस खड़ी होकर चारा खा रही है. तभी उसके सामने ही खड़ी एक महिला डांस करने लगती है. भैंस उसे देखते ही उसकी नकल उतारने लगती है. आप देख सकते हैं कैसे भैंस अपनी चारों टांगे उठा उठाकर झूम रही है. देखकर साफ पता चल रहा है कि भैंस महिला को देखकर उसकी नकल उतार रही है और उसकी ही तरह डांस करने की कोशिश
https://www.instagram.com/reel/CinHtEBp9cM/?utm_source=ig_web_copy_link
people were surprised ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है और खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर videonation.teb नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक हजारों लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. क्या आपने कभी भैंस को ऐसे डांस करते हुए देखा है ?
READ ALSO-BREKING: नौकरी दिलाने का झांसा देकर एपीसी ने ठगे पांच लाख,जाने पूरा मामला