ब्रेकिंग न्यूज़

BREKING: पत्नी के साथ अनैतिक संबंध रखने से मना किया, नहीं माना तो राड से वार कर की हत्या

जबलपुर। formed by the Superintendent of Police बरेला थाना क्षेत्र में सिहोरा-महगवां रोड सरमन पटैल के खेत के पास परमलाल पटैल की हत्या का खुलासा हो गया है। परमलाल के गांव के ही एक व्यक्ति की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, इसी कारण महिला के पति ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप संडे नदी इस दौरान डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार एवं थाना प्रभारी बरेला जितेंद्र यादव उपस्थित थे।

formed by the Superintendent of Police थाना बरेला में 16 सितंबर की सुबह ग्राम सिहोरा-महगवा रोड सरमन पटैल के खेत के पास खाली प्लाट मे एक व्यक्ति के मृत पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव स्टाफ के मौके पर पहुंचे। जहं नरेन्द्र झारिया उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सिहोरा थाना बरेला ने बताया कि वह ग्राम कोटवार है, सुबह 8.30 बजे वह अपने घर पर था गांव के बलराम पटैल ने बताया कि महगवां रोड मे सरमन पटैल के खेत के पास जबलपुर वाले की जमीन पर गांव के परमलाल पटैल का शव पड़ा है, जानकारी मिलने पर वह गांव बलराम पटैल, गुड्डु मिश्रा के साथ जाकर देखा तो परमलाल पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सिहोरा थाना बरेला का जमीन पर चित हालत में मृत पड़ा था, सिर से अत्याधिक खून बहकर जमीन पर पड़ा था सिर, कान, माथे में किसी धारदार हथियार की चोटें थीं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमलाकर परमलाल पटैल की हत्या कर दी है।

READ ALSO-रात के अंधेरे में कैदियों की रंगीन पार्टी, जेल को कोठा बनाकर कॉलगर्ल के साथ मस्ती कर रहे कैदी…

पुलिस अधीक्षक ने गठित की टीम-

formed by the Superintendent of Police पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं थाना स्टाफ की टीम गठित कर लगायी गयी।

इसलिए कर दी थी हत्या-

formed by the Superintendent of Police विवेचना के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि ग्राम सिहोरा थाना बरेला निवासी प्रमोद पटैल अपनी पत्नी पर शंका करता था कि उसकी पत्नी के गांव के परमलाल पटेल से अवैध संबंध है, यह जानकारी लगते ही प्रमोद पटेल उम्र 35 वर्ष को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ कि गई जिस पर पाया कि मृतक परमलाल पटेल का गांव के प्रमोद पटेल की पत्नी से पिछले 6 माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था, प्रमोद पटेल ने कुछ दिन पूर्व अपनी पत्नी को परमलाल पटेल के साथ पड़ोस के घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। प्रमोद पटेल ने अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास करता था तो पत्नी कहती थी कि तुम मुझ पर बिना वजह शक करते हो। प्रमोद पटेल पत्नी एवं परमलाल के अवैध सम्बंध को लेकर मन ही मन कुण्ठित रहता था, जिसके चलते परमलाल पटेल को जान से मारने की ठान लिया था। 16 सितंबर को सुबह 7.30 बजे जब परमलाल गाय को चराने के लिये लेकर जा रहा था, तभी पीछा करते हुये प्रमोद पटेल पहुंचा तथा लोहे की रॉड से सिर व शरीर पर हमला कर परमलाल पटेल की हत्या कर दी और भाग कर घर पहुंच गया। आरोपी प्रमोद पटैल की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त लोहे की राड एवं घटना वक्त पहने कपड़ों को जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका-

formed by the Superintendent of Police अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव के नेतृत्व मे उप निरीक्षक अशोक गर्ग, रुकसार बानो, सहायक उपनिरीक्षक चैन सिह धुर्वे, दिलीप लकडा, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र पांडे, आरक्षक मनोज झारिया, चंद्रशेखर हरदहा, सतवन मरावी क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, आरक्षक बलराम पाण्डेय, अतुल गर्ग, बालकृष्ण शर्मा, अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

READ ALSO-BREKING: सिंगल और अविवाहित महिलाओं को भी गर्भपात का अधिकार, पढ़िए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button