छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Gariaband: नशे के विरुद्ध गरियाबंद पुलिस की लगातर कार्यवाही जारी…

गरियाबंद: जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिला गरियाबंद के उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. सी. पटेल के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

आज जरिये मुखबीर द्वारा मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि एक काला रंग की होण्डा यूनिकान मो0सा क्रंमाक ओडी 26 बी 5401 जिसमें दो व्यक्ति दो बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा को लेकर दिगर प्रांत उड़ीसा से कनसिंघी मार्ग से छुरा की ओर जा रहे है, मो0सा0 चलाने वाला व्यक्ति भूरा गेरू रंग का शर्ट एवं काला रंग का जींस पेंट पहना है, तथा पीछे बैठा व्यक्ति सफेद काला पटटीदार शर्ट एवं हल्का आसमानी रंग का जींस पेंट पहना हुआ है कि उक्त सूचना को फोन के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर गवाहों को साथ लेकर

सूचना तस्दीक एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही हेतू ग्राम टेगंनाबासा की ओर रवाना हुआ बाद यशपाल किराना दुकान ग्राम टेंगनाबासा पहुंचकर कनसिंघी रोड की ओर से छुरा की ओर आने वाले रोड पर नाकाबंदी किये कुछ समय उपरांत मुखबीर के बताये अनुसार एक काला रंग का होण्डा यूनिकान मो0सा0 क्रंमाक ओडी 26 बी 5401 में दो व्यक्ति बैठकर आते दिखे जो मुखबीर के बताये हुलिया के होने से वाहन को हमराह स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर रोककर देखा मो0सा0 वाहन चालक के सामने टंकी के उपर एक काला भूरा रंग का पीटटू बैग तथा वाहन चला रहे व्यक्ति एवं पीछे बैठे व्यक्ति के बीच मे एक काला लाल पीला डायमंड चिन्ह बना कैरी बैग रखा हुआ था। जिनसे नाम पता पूछने पर मो0सा0 चालक द्वारा अपना नाम 01. सुभाष बाघ पिता नूरपति बाघ उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 03 रजना तह0 कोमना पोस्ट रजना थाना कोमना जिला नुआपाड़ा(उड़ीसा) एवं नाबालिक संघर्षरत बालक दोनो के पास बैग में मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 05 किलो 590 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला किमती 55,000 रूपये बरामद गांजा को गवाहो के समक्ष शीलबंद कर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । प्रकरण में आरोपी 01. सुभाष बाघ पिता नूरपति बाघ उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 03 तह0 कोमना पोस्ट रजना थाना कोमना जिला नुआपाड़ा उड़ीसा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है। दुसरा नाबालिक होने से विधिवत से संघर्षरत बालक का सामाजिक पृष्ठ भूमि फार्म तैयार किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण भारती , सउनि सुरेश निषाद, प्र0 आर0 511 धनुष निषाद, आर0 784 टिकेश्वर यादव, आरक्षक क्रंमाक 153 सालिक राम, आरक्षक 474 उमाषंकर साहू की भूमिका सराहनी रहा।

इसी क्रम में थाना पाण्डुका को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पोंड निवासी पुनीत विश्वकर्मा के द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री की सूचना पर मुखबीर से बताये गये स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । जहां पर आरोपी पुनीत राम विश्वकर्मा के घर से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया जिसे समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी पुनीत राम विश्वकर्मा पिता स्व मांझीराम उम्र 59 साल निवासी पोंड थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

साथ ही मुखबीर से सूचना मिला ग्राम कुरूद के राज कुमार कंवर देशी मदिरा मसाला बिक्री हेतु रखने की सूचना पर ग्राम कुरूद राज कुमार कंवर के घर में रेड कार्यवाही करने पर 60 नग देशी मदिरा मसाला कुल 10 लीटर 800 ग्राम किमती 6 हजार 6 सौ रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राज कुमार कंवर पिता हिराज कंवर उम्र 56 साल निवासी कुरूद को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाण्डुका सूर्यकांत भारद्वाज, सउनि संतराम साहू, ASI गोपाल राम साहू, प्रधान आरक्षक गणेश साहू , प्र0आर0 ओंकार साहू, आर0 गिरजाशंकर साहू, गंगाधर सिन्हा, कृतेश प्रजापति का कार्य सराहनीय रहा।

साथ ही साथ समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के स्थायी एवं गिरफ्तार वारंटी की तामिली हेतु पुलिस कप्तान द्वारा निर्देशित किया गया था । जिसके परिपालन में आज थाना सिटीकोतवाली गरियाबंद के द्वारा 06 स्थायी एवं 02 गिरफ्तार वारंटी तामिल करने में सफलता मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button