रायपुर के सदर बाजार में एसबीआई के एटीएम में भीषण आग,जाने मामला
रायपुर। Fire in ATM: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित एक काम्प्लेक्स स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम बूथ में मंगलवार दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। एटीएम बूथ को जलता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों ने आग बुझाई। आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।
READ ALSO-Raipur News : इन इलाको के तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार, 14 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त
Fire in ATM जानकारी के अनुसार सदर बाजार स्थित एक काम्प्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर लगे एसबीआई के एटीएम बूथ से मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे अचानक से तेज धुआं और आग लगी। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को आग लगने की सूचना दी।
Fire in ATM सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बिजली आपूर्ति बंद कराई। साथ ही फायरब्रिगेड को मौके पर बुला लिया। जिस पर दमकलकर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक एटीएम मशीन जलकर खाक हो गई। इसके साथ ही बूथ में लगा एसी और फर्नीचर भी राख हो गया। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।