दुल्हन के दोस्तों ने दिया शानदार परफॉर्मेंस दोस्तों को परफॉर्म करते देख भावुक हुई दुल्हन, वीडियो हुआ वायरल

भारत में शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है. एक बार फिर से इंटरनेट पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज की भरमार हो गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादियों के कई वीडियो देखने में इतने जबरदस्त होते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग खुश हो जाते हैं. कुछ वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. वहीं कुछ वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के दोस्त कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो जीवनभर याद रहने वाला होता है.
दुल्हन की शादी में स्पेशल परफॉर्मेंस देते हैं दोस्त
दूल्हा-दुल्हन की शादी को उनके दोस्त काफी खास बना देते हैं. इसके लिए दोस्त भी कुछ खास तैयारियां करते हैं. कई दोस्त इतने करीब होते हैं कि दूल्हा-दुल्हन को स्पेशल फील करवाने के लिए वह शादी में जबरदस्त सरप्राइज देते हैं. आपने अक्सर दोस्तों को शादी के मौके पर परफॉर्म करते देखा होगा. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है. यह वीडियो ऐसा है, जिसमें दोस्तों की परफॉर्मेंस देखकर दुल्हन बेहद इमोशनल हो जाती है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं. वहीं दुल्हन के दोस्तों का ग्रुप भी स्टेज पर आ जाता है. इसमें दो-तीन लड़कियां और दो-तीन लड़के हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर आकर दुल्हन के दोस्त ‘मेरा तो यार है हीरा’ गाने पर शानदार परफॉर्मेंस देने लगते हैं. सारे दोस्त एक साथ गाना गाते हुए जबरदस्त एक्सप्रेशन और स्टेप करते हैं