एजुकेशनखेलछत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

वार्षिकोत्सव स्नेह सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न…

RAIPUR: स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में वार्षिकोत्सव का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर राजकीय गीत के साथ किया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब जी विधायक विधानसभा क्षेत्र आरंग,अध्यक्षता माननीय श्री चंद्रशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री लखनलाल सोनकर अध्यक्ष सोनकर समाज आरंग राज, नरसिंग साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग सहित समस्त वार्ड पार्षद गण उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव के इस आयोजन में केजी1 से 12वी तक के विद्यार्थियों ने अनेक मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई।

वार्षिकोत्सव स्नेह सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न...
वार्षिकोत्सव स्नेह सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न…

विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया जिसमें मॉडल, चार्ट रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सलाद,वेस्ट टू बेस्ट, थाल सज्जा, हस्तकला, बुके ,मेहंदी ,केश सज्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं प्रतिभावान विद्यार्थियों में नवोदय चयनित विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया,जिसमें भावेश साहू पिता नंद कुमार साहू,महिका सोनकर पिता रामस्वरूप सोनकर, ओमिका बेलगहे पिता राजेश बेलगहे जिनका चयन माना नवोदय विद्यालय रायपुर हेतु चयन है।

साथ ही 10 में लक्ष्मण सोनकर प्रथम स्थान ,हर्षित शुक्ला द्वितीय, 12 वीं वाणिज्य संकाय से शिखर देवांगन प्रथम,नीता चतुर्वेदी द्वितीय, गणित संकाय से लवली बघेल प्रथम,कृष सोनकर द्वितीय, जीव विज्ञान से सिम्मी चंद्राकर प्रथम विपिन साहू द्वितीय, कला संकाय से अवश्वनी देवांगन प्रथम,यमुना सोनकर द्वितीय,प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु चयनित होने पर जयंत बंजारे, युवराज कुम्भकार, सैनिक स्कूल हेतु चयनित होने पर अनन्या द्विवेदी, NIT रायपुर में चयनित होने पर चित्रकला साहू व झारखंड बोकारो में मैनेजमेंट ट्रेनी हेतु चयनित होने पर तुसार साहू को सृजन रत्न रजत पदक से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही 12 वी प्रथम को लखन लाल पुष्पकार , जीवविज्ञान में सर्वाधिक को आशा सोनकर, हिंदी में सर्वाधिक को पुष्पा गुप्ता की ओर से रजत पदक।अंग्रेजी में सर्वाधिक अंक लिये प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,
10 वी गणित लिए मोहन लाल देवांगन की ओर से,12 वी गणित के लिए प्रधान पाठिका भारती वर्मा, सामाजिक विज्ञान में सर्वाधिक के लिए जितेंद्र यादव की ओर से शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

साथ ही राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित गाईड रेणुका पटेल,शैलजा धीवर, कंचन साहू,अंजू साहू,समृद्धि पाल, खुशबू साहू, राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रतिनिधित्व करने पर वासुदेव साहू,मेनका यादव,दिशा ठाकुर, सिद्धि साहू,अर्चना कन्नौजे,रितेश जलक्षत्री, संतकुमार सोनकर, अनुराग जलक्षत्री, कावेरी साहू व जयप्रकाश लोधी को शील्ड प्रधान कर सम्मानित किया गया

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न राज्यों के संस्कृति की झलकियों को प्रस्तुत किया गया।गरबा,डांडिया, संबलपुरी, मराठी, असमिया, सुआ,करमा ददरिया, राऊत नाचा, पंथी नृत्य, गौरा गौरी, फाग गीत,हर हर शम्भू, गुलाबी शरारा,नानी तेरी मोरनी,येतो सच है कि भगवान है, दिल से बंधी एक डोर, चक दे इंडिया, महुआ झरे, नाटक सोसल मीडिया का दुष्प्रभाव, हसदेव बचाओ, आई लाई गो,महारास,बस्तरिहा मोर संगवारी, संदेशे आते हैं, मिशन चंद्र यान, राम सिया राम सिया राम,राज मोरजध्वज की कथा,रामायण, के साथ रीमिक्स गीतों की धुनों पर बच्चों ने सबको खूब आनंदित किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्षश्री गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सहसचिव श्री सियाराम सोनकर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा,सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान समस्त शिक्षकगण सहित हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देर रात तक बानी रही ।नगर के लोगों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button