
जशपुर: बलरामपुर पुलिस ने वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद और गोल्ड बरामद किये है। बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक में पैसे और सोना रखकर झारखंड भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की कड़ी जांच में इस वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,जबकि 5 अन्य आरोपी अब भी फरार बताये जा रहे है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही रायगढ़ जिला में शातिर बदमाशों ने बंदूक की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने बैंक स्टाफ को बंधक बनाकर बैंक के लाॅकर से करीब 5 करोड़ 62 लाख रूपये की डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये थे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
आईजी अजय यादव ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए बिलासपुर सहित सरगुजा संभाग पुलिस को सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच में डकैती कांड के दौरान एक सस्पेक्टेड क्रेटा कार को देखा गया था।