
राजिम में मेला घुमने आये छात्राओं को शक्ति टीम द्वारा ऑनलाईन,सायबर ठगी के संबंध में दी गई जानकारी
अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में मोबाईल में डाउनलोड एवं पंप्लेट बांटकर दी गई जानकारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शक्ति टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को लगातार किया जा रहा है जागरूक
धमतरी-पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं डीएसपी.महिला विरुद्ध अपराध श्रीमती सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27/02/2022 को शक्ति टीम प्रभारी श्रीमती रीना नीलम कुजुर एवं टीम द्वारा राजिम मेला परिसर में जाकर महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय नया रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रारंभ किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई।
एवं ऑनलाइन ठगी एवं सायबर संबंधी अपराध के बारे में बताया गया, सायबर संबंधी अपराध एवं ऑनलाईन ठगी से कैसे बचे उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
अभिव्यक्ति ऐप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से बनाया गया है।
इस एप्लीकेशन में महिलाएं, बालिकाएं अपनी समस्या ऑनलाइन दर्ज करा सकती हैं,साथ ही ऑनलाइन अपनी शिकायतों के निराकरण का स्टेटस भी देख सकती हैं । अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा संबंधी पंप्लेंट वितरण कर हेल्पलाइन नंबर दिया गया विभिन्न स्थानों से आए हुए श्रद्धालुओं को इस संबंध में बताकर जागरूक किया गया।
राजिम मेला ड्यूटी के दौरान कुलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन हेतु फिंगेश्वर,कुरूद,मगरलोड, गरियाबंद, महासमुंद एवं अन्य जिले से आई छात्राओं को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी देकर ऐप डाउनलोड कराया गया एवं पंपलेट वितरण किया गया।
पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा राजिम मेला एवं मंदिर परिसर में महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में शक्ति टीम को महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है।
शक्ति टीम द्वारा मेला में प्रतिदिन पंप्लेट बांटकर महिलाओं, एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।