बड़ी खबर
बलौदा बाजार : करही बाजार में हुआ, तीजा के अवसर में रात्रिकालीन झांकी कार्यक्रम , हजारो की संख्या में महिला पहुंचे..

तोमेंश सेन निपनिया : बलौदा बाजार जिले के निपनिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत करही बाजार में तीज के अवसर पर रात्रि कालीन झांकी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें रात्रिकालीन प्रातः 8:00 बजे से झांकी प्रारंभ हुआ,
और जिसमें कलाकारों के द्वारा देवी देवताओं की अनेकों रूप की झांकी प्रस्तुत की गई इस कार्यक्रम में तीज त्यौहार के होने के चलते महिलाओं के अत्याधिक भीड़ देखने को मिली जिसको देखने ग्राम करही बाजार सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम की जानकारी आयोजन समिति के द्वारा दी गई।