नारायणपुर 12.10.2021 को प्रार्थी रघुपति यादव उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम डुमरटोली ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने मोटर सायकल क्र. सी.जी. 15 डी/4958 से दिनांक 12.10.2021 के 09ः30 बजे शासकीय उचित मूल्य की दुकान खरवाटोली गया था उसी दौरान आरोपी सुदीप टोप्पो उचित मूल्य की दुकान के पास आकर प्रार्थी से मोटर सायकल मांगा, प्रार्थी द्वारा मोटर सायकल नहीं देने पर प्रार्थी को पत्थर से नाक में मारकर चोंट पहुंचाते हुये प्रार्थी के मोटर सायकल क्र. सी.जी. 15 डी/4958 को लूट कर भाग गया, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में अप.क्र. 86/2021 धारा 394 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना नारायणपुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी का पता-तलाश किया गया, पता-तलाश दौरान आरोपी को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया जाकर लूटी गई मोटर सायकल को बरामद किया गया। प्रकरण के आरोपी सुदीप टोप्पो उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम खरवाटोली थाना नारायणपुर को दिनांक 12.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एन.एल. राठिया, उ.नि. जगसाय पैंकरा, प्र.आर. 112 दिनेश पाण्डेय, आर. 498 पूरनचंद पटेल, आर. 644, आर. 94 जास्टीन तिर्की का सराहनीय योगदान रहा।