मधुबन धाम रांकाडीह में सम्पन्न हुआ,झेरिया लोहार समाज की वार्षिक सम्मेलन,किया नया परिक्षेत्र का गठन
मधुबन धाम रांकाडीह में सम्पन्न हुआ,झेरिया लोहार समाज की वार्षिक सम्मेलन,किया नया परिक्षेत्र का गठन
धमतरी – राम वन गमन मार्ग मधुबन धाम रांकाडीह में झेरिया लोहार विष्वकर्मा समाज का भव्य वार्षिक सम्मेलन का आयोजन सोमवार को रखा गया था।कार्यक्रम की शुरुआत कला शिल्पा भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर पुष्म माल्यार्पण करके किया। जंहा समाज के गम्भीर मद्दों के सम्बंध में चर्चा परिचर्चा करते हुए। झेरिया लोहार समाज परिक्षेत्र हसदा 1.(खिसोरा)मधुबन की नया गठन किया गया। साथ ही सर्व सहमती से नया पदाधिकारीयो का चयन भी किया गया। हसदा परिक्षेत्र और सिर्री परिक्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में अगले माह मार्च में होने वाले जिला स्तरीय महासम्मेलन व नया जिला पदाधिकारीयो के चयन किया जाने के सम्बंध में चर्चा किया गया। समाज के तमाम पदाधिकारीयो व सदस्यों ने एक स्वर में समर्पित होकर समाज को और मजबूत बनाने के लिए हुंकार भरते हुए दिखा।बता दे,की प्रदेश उपाध्यक्ष दीनदयाल विष्वकर्मा के उपस्थित में संरक्षक भारत विष्वकर्मा,अध्यक्ष छेदन लाल विष्वकर्मा,सचिव छगन लाल,उपाध्यक्ष दशरु राम,महामंत्री माखन को बनाया गया तो, वही सलाहकार हिरामन,लखन,गोवर्धन,मनोहर व समाज सेवक मुरली विष्वकर्मा को बनाया गया।जंहा समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।