पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ, सट्टा,एवं अवैध शराब,गांजा,अवैध कारोबार को रोकने के लिए दिये सख्त निर्देश
आज पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों की ली गई मिटिंग
कानून व्यवस्था ड्यूटी के संबंध में एवं लंबित शिकायत, एवं अन्य लंबित मामले के त्वरित निराकरण के लिए दिये निर्देश
पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ, सट्टा,एवं अवैध शराब,गांजा,अवैध कारोबार को रोकने के लिए दिये सख्त निर्देश
धमतरी पुलिस द्वारा एक नवाचार “नशामुक्त धमतरी”अभियान चलाकर नशाखोरी रोकने के लिये करेगी प्रयास
धमतरी -आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समस्त राजपत्रित अधिकारियों की मिटिंग ली गई।
जिसमें ज़िले के कानून व्यवस्था, मेला-मड़ई, शांति व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द्र, ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
एवं अन्य मामले चिटफंड कंपनी के त्वरित निराकरण करने एवं यातायात प्रबंधन ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन एवं सुधार ,शराब पीकर वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, सीएसटी के मामलों में राहत राशि के संबंध में ,साइबर अपराधों के त्वरित निराकरण,एवं प्रकरण वापसी, गांजा परिवहन रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही,चाइल्ड पोर्नोग्राफी के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही, ऑपरेशन मुस्कान, महिला अभिव्यक्ति एवं महिला शिकायतों के संबंध में त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ, सट्टा,एवं अवैध शराब,गांजा
अवैध कारोबार को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिया गया।
साथ ही धमतरी पुलिस का एक नवाचार में एक प्रयास रहेगा कि धमतरी जिले को नशा मुक्त करने नशामुक्त धमतरी अभियान चलाकर नशाखोरी से बचाने के एक अच्छा प्रयास किया जायेगा।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के वजह से हो रही सडक़ दुर्घटना को रोका जा सके।
इस मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, उप पुलिस अधीक्षक जी.सी.पति,एसडीओपी. कुरुद श अभिषेक केशरी, एसडीओपी.नगरी श्री मयंक रणसिंह, उप पुलिस अधीक्षक अजाक रागिनी तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा,उप पुलिस अधीक्षक बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा श्री भावेश साव,एवं रक्षित निरीक्षक धमतरी श्री के.देव राजू,निरीक्षक सत्यकला रामटेके, निरीक्षक अरूण उइके, सूबेदार रेवती वर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।