नारायणपुर ब्रेकिंग : फरसगाँव के जंगल में मिली युवती की लाश…सात दिन से थी घर से लापता

नारायणपुर – फरसगाँव के जंगल में युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लाश सात दिनों पुरानी होने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कपड़ों के पहचान होने से पता चला कि वह युवती पास के कुड़हागाँव के सुन्दर सिंह की बेटी है। उक्त युवती के कपड़ों को देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उसके साथ कुछ अनहोनी हुई है। इस क्षेत्र में इस प्रकार की पहली घटना होने से उस क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर ओरछा मार्ग में फरसगाँव थाना के अंतर्गत ग्राम कडहागाँव के जंगल में गाँव के ही एक किसान सीताराम अपने बैलों को चरा रहा था
, एक जगह अचानक कुछ बदबू आने से उसने पास जा कर देखा तो एक लड़की की लाश थी। शाम को गाँव आकर कुछ लोगों को बताया जिससे गाँव वाले उसे देखने पहुँचे। घटना को काफ़ी समय हो जाने से उसका शरीर फूल गया था जिससे पहचान पाना मुश्किल था लेकिन उसके कपड़े को देख पहचाना कि वह गाँव के ही सुन्दर सिंह की बेटी श्यामबती है। सुन्दर सिंह ने बताया 6 वीं तक पढ़ी श्यामबती (20) मज़दूरी का कार्य करती थी, 14 अगस्त को उसके पास किसी का फ़ोन आया और वह घर से निकली थी उसके बाद वह घर वापस नही आई। घटना गाँव से लगभग दो किलोमीटर दूर की है उक्त लड़की के शव के कुछ अंग वस्त्र विहीन होने से उसके साथ बलात्कार की घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता ग्रामवासियों द्वारा उक्त घटना की सूचना फरसगाँव थाने की गई। थाना प्रभारी सखाराम मण्ड़ावी ने बताया 21 अगस्त शनिवार को थाने में मर्ग क़ायम किया गया है, उक्त घटना की जाँच चल रही है, उक्त युवती के साथ कुछ अनैतिक होने का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वस्तु स्थिति का पता चल सकता है।
गाँव के कुछ युवाओं का कहना है काफ़ी दिनों से इस ग्रामीण क्षेत्र में कुछ सामान बेचने फेरीवाले अनजान लोगों का भी आना जाना हो रहा है, जो की शंका का विषय है। उनका आधार कार्ड आदि की भी जाँच होनी चाहिए।