

खरोरा थाना पुलिस के द्वारा लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय शराब माफियाओ का धर पकड़ जारी है, बीते समय से ही खरोरा पुलिस खरोरा पुलिस शराब माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, जिसके बाद भी इस क्षेत्र अवैध शराब की माफियाओ में कमी नही आ रही है वहीं आज फिर खरोरा थाना क्षेत्र में एक शराब कोचिये के द्वारा छाड़िया पचरी मार्ग में अवैध शराब बिक्री की जा रही यही जिसकी सूचना मिलने खरोरा पुलिस ने उस जग पर ही शराब माफ़िये को दबोच लिया है, खरोरा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने बताया कि अवैध शराब कोचिया का नाम देव कुमार वर्मा पिता गोवर्धन प्रसाद वर्मा है जिसकी आयु 28 वर्ष है और निवासी ग्राम अडसेना के आरोपी के पास से 22 पौव्वा देशी मदिरा मसाला कीमती लगभग 1980/ रुपये बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 348/2020 धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के तहत कायम कर कार्यवाही किया गया।