क्राइमबड़ी खबरविदेश

महिला ने अपने जवान बेटे के साथ किया यौन शोषण, बोली- मेरे बिस्तर में आते ही तुम…

अमेरिका: कहते है जिस इंसान के सिर पर हवस पूरी करने का भूत सवार हो जाए तो वो न तो रिश्तों की परवाह करता है और न ही उसे जात समाज की चिंता होती है। हवस पूरी करने की सनक में इंसान क्या कर गुजरता है ये तो कई बार मीडिया के माध्यम से सामने आती रही है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही बेटे से हवस पूरी कर ली। हैरानी की बात तो ये है कि महिला पिछले 8 साल से ऐसा कर रही थी।

दरअसल मामला अमेरिका के टेक्सास का है, जहां रहने वाला एक शख्स 8 साल पहले गायब हो गया था। उस वक्त वो टीनेजर था। 17 साल की उम्र रूडी फरियास को उसकी मां ने उसे कैदी बना लिया था। इसके बाद उसके साथ यौन शोषण करती रही। अब वो 25 साल का हो चुका है और एक चर्च के बाहर उसे पाया गया। एक हफ्ते बाद उसने अपनी मां पर यौन शोषण का आरोप लगाया। उसकी मां जेनी सैन्टाना ने झूठ बोलते हुए और उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए करीब 8 सालों तक गुलाम बना कर रखा।

साल 2015 में पूर्वोत्तर ह्यूस्टन में अपने परिवार के घर के पास अपने दो कुत्तों को टहलाने के बाद रुडी लापता हो गया था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसके कुत्ते तो मिल गए लेकिन रूडी गायब ही रहा। रूडी के मिलने के बाद उससे पूछताछ की गई। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता क्वानेल एक्स ने बताया कि रुडी की मां जेनी बिस्तर पर लिटाकर उससे डैड की भूमिका निभाने के लिए कहती थी। उसने रुडी से कहा था कि उसे पति बनना है। इतना ही नहीं वो उसे धमकी भी देती थी कि किसी को कुछ ना बताएं। अगर वो पुलिस को कुछ भी बताएगा तो परेशानी में पड़ जाएगा। रुडी के मिलने पर ह्यूस्टन पुलिस ने क्वानेल एक्स की मौजूदगी में मां जेनी और रुडी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।

गुरुवार (6 जुलाई) को रुडी को चर्च के बाहर जीवित पाया गया। पुलिस ने कहा कि उसकी मां ने झूठे नामों का इस्तेमाल करके आठ साल तक लड़के को छुपाकर रखा। पुलिस को वो धोखा देती रही कि उसका बच्चा रुडी अभी भी लापता है। अब पुलिस ने नाबालिग के साथ यौन दुराचार करने और उसे किडनैप रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस रुडी की काउंसिलिंग कर रही है। रुडी ने बताया कि वो सेक्स गुलामी करते-करते थक गया था। वो अपनी जिंदगी जीना चाहता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button