रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में लगी आग, करोड़ों का माल जला,जाने पूरा हादसा
रायपुर ।fire in parcel office रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक बाहर बने पार्सल आफिस में रविवार तड़के आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। फायर बिग्रेड ने देर तक प्रयास करने के बाद आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक पार्सल आफिस में रखा लाखों का कपड़ा, मोबाइल, लैपटाप समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार तड़के लगभग पौने पांच बजे रेलवे स्टेशन के पार्सल आफिस में आग की लपटे उठते देखकर वहां मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी रेलवे कर्मचारियों व जीआरपी को दी। आग को बुझाने की कोशिश की जाती रही लेकिन तेज लपटे उठने के कारण दिक्कत हुई। इस बीच फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गई।
READ ALSO-छत्तीसगढ़ में इस दिन से होगी उड़द-मूंग की खरीदी, मंडी और कृषक कल्याण शुल्क माफ किया
fire in parcel office दमकल कर्मियों ने जीआरपी,आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों के साथ आग बुझाने की कोशिश शुरू की। सुबह साढ़े पांच बजे किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। जीआरपी ने शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई है। रेलवे के अधिकारियों ने आगजनी में डेढ़ से दो करोड़ रुपये का सामान जलकर राख होने की बात कही है। आग में कपड़ों के 48 बंडल, मोबाइल एसेसरीज, ज्वेलरी बाक्स, साड़ियां,कुछ दस्तावेज, दो अलग-अलग ठेलों में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया। आग लगने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर रेलवे,आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे।उन्होंने पार्सल आफिस के कर्मचारियों से पूरी जानकारी ली और हालात का जायजा लिया।जांच के बाद ही आग लगने के कारण और इससे हुए नुकसान का पता चल सकेगा।
fire in parcel office आग की लपटों ने पार्किंग स्टैंड में खड़ी वाहनों को भी चपेट में लिया है।आधा दर्जन से अधिक वाहन को भी नुकसान हुआ है।पार्सल आफिस में शनिवार रात को ही आजाद हिंद एक्सप्रेस से लाया गया सामान रखा था। त्रिदेव एक्सप्रेस कार्गो कूरियर कंपनी का यह समान यहां से अलग-अलग जगह भेजा जाना था, मगर इससे पहले ही आगजनी की घटना हो गई।
असामाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा
fire in parcel office पार्सल आफिस के आसपास आगजनी की घटना पहले भी हुई हैं। कुछ साल पहले आरक्षण केंद्र के पीछे में भी आग लगाई गई थी। जहां आग लगी उस जगह पर आसपास असमाजिक तत्वों का हमेशा जमावड़ा रहता है। पार्सल आफिस में जिस जगह पर सामान रखा गया, वहां आग कैसे लगी ये परिस्थिति संदिग्ध बनी हुई है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। आशंका है कि किसी ने बाहर से शरारत करते हुए इस घटना को अंजाम दिया होगा। जीआरपी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि साफ हो जाए कि आग कैसे लगी।