ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरविदेश

BREAKING: शादीशुदा भतीजे के प्यार में पागल हो गई महिला, लोगों को पता चला…., लोगों को पता चला तो…. इस हाल में पूरे इलाके में घुमाया

नई दिल्ली। woman falls in love with nephew प्यार में लोग न तो रंग देखते हैं न उम्र और आजकल तो लोग रिश्ते भी नजरअंदाज कर देते हैं। आजकल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के मालदा से सामने आया है। जहां एक महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में उससे बदसलूकी की गई। दरअसल, ये मामला पश्चिम बंगाल के मालदा का है। जहां एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में महिला के बाल काटकर इलाके में घुमाने और पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस घटना से पुरतुली इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। (The police reached the information)

READ ALSO-BREAKING: मंत्री ने खुद ही वायरल कर दिया 13 मिनट का अपना MMS, मॉ,

भांजे के साथ था अवैध संबंध
मिली जानकारी के अनुसार महिला पर अपने शादीशुदा भांजे से अवैध संबंध रखने का आरोप है। जिसने कुछ दिन पहले अवसाद के चलते आत्महत्या कर ली थी। युवक के आत्महत्या करने के बाद महिला फरार हो गई थी। जिसके कुछ दिनों बाद आत्महत्या करने वाले युवक (महिला का भांजा) की पत्नी और परिवार ने शुक्रवार को महिला को पकड़ लिया। पति को खोने के गुस्से में पत्नी और उसके घरवालों ने महिला को जमकर पीटा। इतना ही नहीं उसके बाल भी काटे और इलाके में घुमाया। सूचना मिलने पर इंग्लिश बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने साथ ले गई।

READ ALSO-नकल करने के शक में भरी क्लासरूम में उतरवाएं छात्रा के कपड़े, शर्म के कारण युवती ने खुद को किया आग के

लोगों को हो गई अवैध संबंध की जानकारी
बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले युवक की पत्नी का कहना है कि उसकी शादी दस साल पहले हुई थी। उसका पति पेशे से ड्राइवर था और उसके दो बच्चे हैं। कॉलोनी की ही सविता नाम की महिला के साथ उसके अवैध संबंध थे। इसका विरोध करने पर महिला ने कहा कि अब वह उसके पति से संबंध नहीं रखेगी लेकिन वो नहीं मानी। इसके बाद धीरे-धीरे पति और महिला के संबंधों की जानकारी लोगों को भी हो गई। (The police reached the information)

पत्नी ने किया पति के अवैध संबंध का खुलासा
कुइछ दिनों बाद युवक को पता चला कि उन दोनों के अवैध संबंध के बारे में लोगों को पता चल गया है। बताया गया कि युवक की पत्नी ने बताया कि कॉलोनी के लोगों को बुलाकर इस बारे में बताया गया। उनके समझाने बावजूद महिला पति से संबंध रखना चाहती थी। इसी वजह से हमारे बीच झगड़ा होता था। इसी सप्ताह मंगलवार को पति काम पर गया और खबर मिली कि उसने एसिड पी लिया है। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button