रायपुर। मौसम विभाग ने आज रायपुर समेत कई जिलों में बारिश को लेकर 24 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया है. राजधानी रायपुर में देर रात जमकर बारिश हुई, जो सुबह तक जारी रही. अभी आसमान में बदली छाई हुई है.
मौसम वैज्ञानिक ने प्रदेश के कुछ हिस्सों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है. एक दो स्थानों पर एक्सट्रीम हेवी रेन फॉल की संभावना बन रही है. मौसम वैज्ञानिक ने प्रदेश के एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है.