आज प्यासे रहेंगे शहरवासी ,इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई, इस वजह से बंद रहेगी जलापूर्ति
जबलपुर : water supply will be closed : शहर की जनता को आज एक बार फिर पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है, क्योंकि आज शाम शहर के करीब 30 इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। दरअसल इसकी वजह है नर्मदा के किनारे बने ललपुर जलशोधन 55 एम.एल.डी. संयंत्र में सुधार कार्य समेत वॉल्व बदलने के लिए शट डाउन किया है। इसके चलते लगभग आज शाम शहर के 30 वार्डो में होने वाली पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी।
READ ALSO-बच्चों से भरी स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, चीख-पुकार से मचा हड़कंप
water supply will be closed नगर निगम द्वारा ललपुर जलशोधन संयंत्र के जरिये जलापूर्ति की जाती है। ललपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति बाधित रहने की वजह से लगभग 30 वार्डो की 16 पानी की टंकिया नही भरी जा सकेगी। जिससे शाम के वक्त पानी की सप्लाई नही हो सकेगी। जिससे लोगो को नलों से पानी नही मिल सकेगा। सुधार कार्य के चलते शहर के जिन इलाको में इसका असर पड़ेगा, उनमे ग्वारीघाट, भीमनगर, एसबीआई कॉलोनी, सिद्धबाबा, दंगल मैदान, सिविल लाइन, पोलीपाथर, बेलबाग, जैसे दर्जन भर इलाके ऐसे है जिनमे आज शाम जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। हालांकि लोगो को पानी की किल्लत न हो इसके लिए प्रभावित इलाको में टैंकर के जरिए जलापूर्ति की जाएग ताकि लोगों को पानी मिल सके।
READ ALSO-मां से बिछड़ा तो ग्रामीणों ने खलने लगे हाथी के बच्चे के साथ, शासन ने किया सतर्क,देखे वीडियो ….