छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

रायपुर में पार्किंग स्थल से ट्रेलर वाहन की चोरी करने वाले अरेस्ट

रायपुर। ट्रेलर वाहन की चोरी करने वाले तरनतारन पंजाब के 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी युवराज सिंह ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह श्री कृष्णा ट्रांसपोर्ट सिलतरा एवं बिलासपुर में मैनेजर के पद पर कार्यरत् है। (CCTV On perusal)

READ ALSO-शख्स ने अपने जीवन में की 87 बार शादी, 88वीं बार फिर से दूल्हा बनने की तैयारी!

प्रार्थी के ट्रांसपोर्ट फर्म में सुनीता देवी रोचवानी के नाम से पंजीकृत टाटा टीप ट्रेलर क्रमांक सी जी 10 सी 6361 संचालित है। दिनांक 22.10.2022 को टाटा टीप ट्रेलर क्रमांक सी जी 10 सी 6361 को चालक अजय ने थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 09 में खड़ी कर दीपावली त्यौहार मनाने घर चला गया था। दिनांक 25.10.2022 को दोपहर 02.00 बजे चालक अजय ने ट्रक को उक्त खड़े किये स्थान जाकर देखा तो वहां टाटा टीप ट्रेलर क्रमांक सी जी 10 सी 6361 नहीं था, आस-पास पता तलाश किया किन्तु नहीं मिला। कोई अज्ञात उक्ट टाटा टीप ट्रेलर कीमती 10 लाख रूपये को चोरी कर ले गया था।

जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 910/22 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। ट्रेलर वाहन चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, ट्रेलर चालक सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल सहित आस-पास में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। (CCTV On perusal)

READ ALSO-कार में बैठ रही महिला को खींच ले गया टाइगर, Video देखकर हैरान रह जाएंगे आप!

इसी दौरान सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों के अवलोकन पर उक्त वाहन का मुव्हमेंट नागपुर महाराष्ट्र की ओर होना पाया गया जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रायपुर से लेकर नागपुर तक के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को लगातार खंगाला गया तथा ट्रेलर वाहन के आगे एक कार को भी लगातार पायलेटिंग करते पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त कार के संबंध में जानकारी एकत्र करते हुए वाहन स्वामी की पहचान कबीर नगर निवासी राजवीर सिंह के रूप में की गई। टीम के सदस्यों द्वारा राजवीर सिंह की पतासाजी कर पकड़ा गया, प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर राजवीर सिंह द्वारा अपने साथी जलविंदर सिंह के साथ मिलकर उक्त ट्रेलर वाहन को चोरी करना तथा वाहन को चोरी कर रायपुर से नागपुर ले जाकर नागपुर स्थित बूटीबूरी में छिपाकर रखना बताया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नागपुर रवाना होकर घटना में संलिप्त अन्य आरोपी जलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की टाटा टीप ट्रेलर क्रमांक सी जी 10 सी 6361 कीमती 10,00,000/- रूपये तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त टाटा जेस्ट कार कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये जुमला कीमती 14,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. राजवीर सिंह उर्फ बट्टर पिता दलवीर सिंह उम्र 27 निवासी ग्राम मरगैढ़युवा तहसील पट्टी थाना कच्चा पक्का जिला तरनतारन पंजाब हाल पता- मकान नं. 504, थाना कबीर नगर रायपुर।
  2. जलविंदर सिंह उर्फ काला पिता आत्मा सिंह उम्र 48 साल निवासी ग्राम पैनी जिला तरनतारन पंजाब।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button