
राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के तहत आने वाले नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग स्टूडेंट्स आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। धरना दे रहे नर्सिंग स्टूडेंट्स ने कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल रजनी नायर के ऊपर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि जब तक वाइस प्रिंसिपल को पद से हटाया नहीं जाता तब तक धरना जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-सास अपनी बहू को जबरन भेजती थी ससुर के पास, मौका पाकर पिता ने बहू के साथ किया रेप…
नर्सिंग स्टूडेंट्स का कहना है कि वाइस प्रिंसिपल रजनी नायर का स्टूडेंट्स के साथ व्यवहार सही नहीं है, वह बेवजह कई स्टूडेंट्स को परेशान करती है और उनसे अभद्र और अपमानजनक भाषा में टिप्पणी करती है। इस बारे में स्टूडेंट्स ने नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल को भी शिकायत की थी पर प्रिंसिपल ने बात को टाल दिया.
वहीं जीएमसी के डीन डॉ.अरविंद राय को भी इस बारे में शिकायत की गई पर उन्होंने समिति बनाने की बात कही थी पर अब तक शिकायतों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। साथ ही स्टूडेंट्स ने सीएम हेल्पलाइन में भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन उसके बाद लगातार अलग- अलग तरह से हमें डराया धमकाया जा रहा है.(Vice principal used to do)
प्रदर्शन में शामिल हुई NSUI ने छात्रों का समर्थन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रवि परमार ने प्रभारी उप प्राचार्य पर सत्ता के संरक्षण का आरोप लगाया है। और कहा कि वह महिला होकर भी छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करती हैं.
जिसके विरोध में मध्यप्रदेश एनएसयूआई छात्राओं के साथ मजबूती से खड़ी है हम आज डीन से मिलकर दोषी रजनी नायर को तत्काल पद से हटाने और कठोर कार्यवाही की मांग करेंगे। आगे उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन कर एफआईआर दर्ज करवाने की चेतावनी दी है.(Vice principal used to do)