
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लखनपुर से बंधा, कटीन्दा कुन्नी पहुंच मार्ग के नगरी क्षेत्र सड़क को एक माह से खोदकर छोड़ ने से क्षेत्रवासियों को हो रही अवगमन भारी परेशानी वहीं दूसरी ओर गुणवत्ता विहीन सीसी सड़क निर्माण सड़क में बनते ही सड़क फटकर हो रही है बड़ी-बड़ी दरारें।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मुख्य मार्ग एन एच लखनपुर से बंधा से होते हुए कटीन्दा कुन्नी पहुंच मार्ग सीसी सड़क और डामर युक्त (काली सड़क)की सड़क निर्माण किया जाना था जिसमें कुछ डामर युक्त सड़क निर्माण ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है ।

वहीं कहीं-कहीं सीसी सड़क भी निर्माण ठेकेदार के द्वारा किया जाना था परंतु ठेकेदार के द्वारा ग्राम बंधा के ऊपर करम पाठ घाट पर गुणवत्ता विहीन सीसी सड़क निर्माण किया गया था जिससे क्षेत्रवासियों के शिकायत पर जांच दल के द्वारा निरीक्षण के दौरान सीसी सड़क गुणवत्ता विहीन पाया गया था जिसे सीसी सड़क उखाड़ने का निर्देश भी ठेकेदार को दी गई है।

वहीं पी एम जी एस वाई के तहत लखनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से परम्भ होकर सप्ताहिक बाजार नगरी क्षेत्र में उक्त ठेकेदार के द्वारा सीसी सड़क निर्माण आधा अधूरा किया गया है उक्त सड़क मार्ग में व्यापारियों के द्वारा ठेकेदार के प्रति काफी जनाक्रोश की भाव है तथा आधे अधूरे सड़क निर्माण खोदकर छोड़ने के कारण उनका व्यवसाय काफी दिनों से प्रभावित हो रहे हैं व्यापारी फुल कुमार अग्रवाल सहित तमाम व्यापारियों के द्वारा इसका विरोध भी किया गया था परंतु ठेकेदार की मनमानी रवैया के कारण लोग हलकान एवं परेशान हो रहे हैं तथा गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण का विरोध भी व्यवसायियों के द्वारा किया जा चुका है ।
गौरतलब बात यह भी है कि इस सड़क मार्ग से प्रत्येक बुधवार को सप्ताहिक बाजार लगता है आधे अधूरे सड़क निर्माण से दूरदराज से आए व्यापारियों दुकानदारों को काफी कठिनाइयों का सामना किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा विगत 1 माह से भी ऊपर होने के उपरांत सड़क आधा अधूरा खोदकर छोड़ने से परेशानी उत्पन्न हो रही है।
लखनपुर वासियों द्वारा तथा व्यापारियों द्वारा बताया गया कि काम जल्द से जल्द अगर प्रारंभ नहीं किया जाता है और गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण नहीं किया जाएगा तो सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन और चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी जा रही है।