मथुरा: जिले में मंगलवार तड़के आगरा-दिल्ली रेलखण्ड पर फरह स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। फरह थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र ने प्राप्त सूचना के आधार पर बताया फतिहा गांव के निवासी प्रह्लाद की पत्नी पुष्पा (23) और जगदीश की पत्नी श्यामवती (27) मंगलवार तड़के अपने खेतों में शौच के लिए जा रही थीं कि तभी रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गईं।
श्यामवती के पति जगदीश के अनुसार, दोनों सूर्योदय से पहले घर से निकली थीं और अंधेरे के कारण आ रही ट्रेन की गति का अनुमान लगाने में असफल रहने की वजह से उसकी चपेट में आ गई होंगी।
उन्होंने कहा कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले और उनके परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं रिश्ते में देवरानी-जेठानी बताई जाती हैं।