गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में शुक्रवार को पेंड्रा नगर स्थित होटल रॉयल पैलेस में दो दिवसीय सामूहिक एकादशी उद्यापन और तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। जिसमे 55 जोड़ो ने सामूहिक एकादशी उद्यापन का लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम के प्रथम दिन 23 नवम्बर गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से एकादशी उद्यापन की पूजा प्रारंभ हुई। पूजा के पश्चात सायं 5:00 बजे बजरंग चौक स्थित नरसिंह मंदिर से तुलसी विवाह के लिए भव्य बारात और शोभा यात्रा निकली। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। बारात में गांव के सभी वर्गों से सैकड़ों भक्त शामिल हुए। पूरे मार्ग में ग्रामीणों ने बारात का स्वागत किया।
बराती बने महिला-पुरुष साधकों ने खूब जयघोष किया। रास्ते भर श्रद्धालु नृत्य करते हुए आगे बढ़े। पंडित श्री राधेश गौतम जी ने एकादशी की कथा सुनाई। शुभ मुहूर्त में शालिग्राम संग तुलसी जी का पाणिग्रहण संस्कार वैदिक मित्रों के साथ संपन्न हुआ। तुलसीजी के कन्यादान में भक्तजनों ने आभूषण, राशि, वस्त्र, बर्तन व उपहार भेंट किए।
बता दें कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 24 नवम्बर शुक्रवार को प्रात 10:00 बजे से हवन और गोदान का कार्यक्रम रखा गया है। वहीं दोपहर 12:00 बजे से ब्राह्मण भोज रखा गया है और 2:00 बजे से भंडारे का कार्यक्रम रखा गया है।