वनांचल क्षेत्र के आदिवासी बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण में ग्राम तरान्दुल हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों को विधायक सावित्री मंडावी जी के द्वारा विस सत्र दिखाया गया

भानुप्रतापपुर :- विधानसभा के वनांचल क्षेत्र दुर्गम पहाड़ी में बसा तरान्दुल ग्राम के हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चे जिनमे से अधिकांश बच्चे जिला मुख्यालय नही देखे उन्हे विधायक माननीय सावित्री मंडावी जी* के द्वारा विधानसभा सत्र दिखाया गया माना एयरपोर्ट भी घुमाया गया साथ ही विधानसभा के कैंटिंग में विधायक माननीय सावित्री मंडावी जी बच्चो के साथ भोजन की मा.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आबकारी मंत्री कवासी लखमा जी दंतेवाड़ा विधायक माननीय देवती कर्मा जी से मिलवाई फोटो सेसन करवाए सभी बच्चे बहोत ही खुश नजर आए और इसे अपने जीवन का एक यादगार पल बताते हुए विधायक महोदय का आभार व्यक्त किए
बच्चो के साथ जनपद उपाध्यक्ष सुना राम तेता जिला कांग्रेस सचिव और जोन अध्यक्ष अकरम कुरैशी सेक्टर अध्यक्ष तरान्दुल बृज मंडावी जिला सयुक्त महामंत्री गणेश सोनी जोन अध्यक्ष कच्चे अमर कचलाम प्राचार्य चंद्रकांत साहू टीम लीडर प्रदीप कुमार सेन व्याख्याता देवनाथ कोरेटी, राजेंद्र रावते ,आधार सिंह दुग्गा, रेखा ठाकुर डा.वेदप्रशाद देवांगन बी. एल. ए. डुमर पारा ,कंवल कुंजाम बी. एल. ए.बैजनपुरी जयपाल चक्रधारी आदि भी शामिल थे ।खंड शिक्षा अधिकारी सदेसिह कोमरे और विधायक के निज सहायक मोहन मंडावी जी का सराहनीय योगदान रहा।